अगले महीने आ रहा है Xiaomi 15S Pro, मिडरेंज डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस लीक Xiaomi 15S Pro to launch in April in mid range segment features leaked, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 15S Pro to launch in April in mid range segment features leaked

अगले महीने आ रहा है Xiaomi 15S Pro, मिडरेंज डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस लीक

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi भारतीय मार्केट में जल्द नया फोन Xiaomi 15S Pro पेश कर सकता है। इस फोन को अप्रैल महीने में मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
अगले महीने आ रहा है Xiaomi 15S Pro, मिडरेंज डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस लीक

Xiaomi कथित तौर पर अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Xiaomi 15S Pro पर काम कर रहा है। बीते महीने यह डिवाइस IMEI डेटाबेस पर 25042PN24C मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था, जिसका कोडनेम ‘dijun’ बताया गया था। अब, एक लीक हुई तस्वीर ने इसके लॉन्च की अटकलों को और मजबूत कर दिया है। आइए, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

लीक से हुआ बड़ा खुलासा

इस लीक की शुरुआत Xiaomi के सॉफ्टवेयर डायरेक्टर की Weibo पोस्ट से हुई, जिसे बाद में हटा लिया गया। हालांकि, टेक टिप्सटर कार्तिकेय सिंह ने इस पोस्ट को समय रहते देख लिया, जिसमें Xiaomi 15S Pro से जुड़ी एक सैंपल फोटो शामिल थी।

ये भी पढ़ें:Xiaomi 15 Series की प्री-बुकिंग शुरू, हजारों रुपये का डिस्काउंट और फायदे

संभावित लॉन्च और डिजाइन

सूत्रों के अनुसार, Xiaomi 15S Pro इस साल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसके साथ ही 14-इंच Xiaomi Pad 7 Max टैबलेट भी दस्तक दे सकता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका डिजाइन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro जैसा ही होगा।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 15S Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की जगह Xiaomi का इन-हाउस XRING प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

कैमरा और चार्जिंग

कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें Xiaomi 15 Pro वाला Leica-ट्यूनड कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जो इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाएगा। इस फोन को पिछले महीने चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था, जहां इसकी 90W फास्ट चार्जिंग का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें:मौका! 15 हजार रुपये से कम में 8GB रैम वाले स्मार्टफोन्स, इन मॉडल्स से चुनें आप

फिलहाल इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है और इसके लॉन्च की जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फोन से जुड़ी और भी जानकारी सामने आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।