Xiaomi 15 Series की प्री-बुकिंग शुरू, हजारों रुपये का डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला लाइनअप Xiaomi 15 Series प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
Xiaomi ने अपनी नई Xiaomi 15 Series की प्री-बुकिंग आज से भारत में शुरू कर दी है। हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को अब ग्राहक पहले से बुक कर सकते हैं। कंपनी इस प्री-बुकिंग पर हजारों रुपये के डिस्काउंट और कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। आइए, इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और सेल डिटेल्स जानते हैं।

Xiaomi 15 Series की प्री-बुकिंग आज 19 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और इसकी ओपन सेल 2 अप्रैल, 2025 से होने वाली है। इस लाइनअप में शामिल Xiaomi 15 की कीमत 64,999 रुपये से शुरू है। इसे प्री-बुक करने पर ग्राहकों को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।
साथ ही, ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। प्री-बुकिंग करने वालों को 5999 रुपये का Xiaomi Care Plan और 10,999 रुपये तक के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
ऐसे हैं Xiaomi 15 Series के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 15 में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस फोन में 5240mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इस बैटरी को 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ये फोन 90W वायर्ड चार्जिंग भी ऑफर करता है। इस डिवाइस में 3nm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ धांसू परफॉर्मेंस दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ इस फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें IP68 रेटिंग मिलती है।
ऐसे हैं Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल फ्लैगशिप फोन में 6.73 इंच का LTPO AMOLED पैनल दिया गया है और इस फोन में 5410mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। बैक पैनल पर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP जूम सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 200MP पेरीस्कोप लेंस (4.3x ऑप्टिकल जूम) के साथ दिया गया है। यह फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।