Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 15 Ultra have 200MP camera confirmed camera specs surface ahead of smartphone launch

200MP कैमरे के साथ आने वाले Xiaomi 15 Ultra के सामने आए सभी फीचर्स, इस समय होगा लॉन्च

Xiaomi 15 सीरीज के दो फोन Xiaomi 15 Pro, Xiaomi 15 पेश हो चुके हैं। अब कंपनी इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब डिजिटल चैट स्टेशन की बदौलत Xiaomi 15 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन पेश किए थे। अब कंपनी इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही लीकर डिजिटल चैट स्टेशन की बदौलत Xiaomi 15 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में जिससे आप तय कर सकें की आपको इस फोन को खरीदने के लिए इंतज़ार करना चाहिए या नहीं?

Xiaomi 15 Ultra को मिला कैमरा अपग्रेड

कहा जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra में 50MP 1/2.51″ Sony IMX858, 70mm 3X टेलीफोटो कैमरा का उपयोग किया गया है और यह फोटो को क्रॉप नहीं करता है। इसके अलावा, Xiaomi 15 Ultra के डुअल टेलीफोटो लेंस के टेलीफोटो मैक्रो फ़ंक्शन को सपोर्ट करने की उम्मीद है इसमें एक नई फोटोग्राफी हैंडल किट भी है।

ये भी पढ़ें:25000 रुपए से कम में खरीदें DSLR जैसी तगड़ा कैमरा क्वॉलिटी वाले 5 फोन, देखें List

इसके अलावा, फोन में f/2.6 अपर्चर के साथ एक नया 200MP 4.3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 1/1.4″ सैमसंग HP9 सेंसर मिलने की बात कही गई है जिसे हमने वीवो X200 प्रो में देखा था। इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होना चाहिए और Leica Summilux लेंस का उपयोग होना चाहिए।

Xiaomi 15 Ultra की बैटरी और स्क्रीन

Xiaomi 15 Ultra स्नैपड्रैगन 8 Elite SoC के साथ आएगा इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। जो इससे पहले आए 5300mAh बैटरी वाले Xiaomi 14 Ultra से बड़ी है, लेकिन Xiaomi 15 Pro की 6100mAh की बैटरी से थोड़ी छोटी है। लीक के मुताबिक इसमें Xiaomi 15 Pro वाली 2K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन बरकरार रहेगी।

Xiaomi 15 Ultra के लॉन्च की तारीख?

Xiaomi 15 Ultra को जनवरी 2025 में चीन में पेश किए जाने की उम्मीद है और मार्च 2025 में इसके MWC में ग्लोबली लॉन्च होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹599 में पाएं तूफान जैसी इंटरनेट स्‍पीड, Hotstar, SonyLiv, Zee5 बिलकुल FREE

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें