Confirm: 11 मार्च को भारत आ रहा Xiaomi का 200MP कैमरा, 5240mAh बैटरी, 16GB रैम फोन Xiaomi 15 Ultra and Xiaomi 15 India Launch Confirmed 11 March get 200MP camera 5410mAh battery check features price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 15 Ultra and Xiaomi 15 India Launch Confirmed 11 March get 200MP camera 5410mAh battery check features price

Confirm: 11 मार्च को भारत आ रहा Xiaomi का 200MP कैमरा, 5240mAh बैटरी, 16GB रैम फोन

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की भारतीय लॉन्च डेट की पुष्टि हो गई है। दोनों फोन में 11 मार्च, 2025 दस्तक देंगे, Xiaomi 15 सीरीज एडवांस्ड कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है। जानिए फोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
Confirm: 11 मार्च को भारत आ रहा Xiaomi का 200MP कैमरा, 5240mAh बैटरी, 16GB रैम फोन

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra के इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइसों का लॉन्च 11 मार्च, 2025 को एक इवेंट में किया जाएगा। Xiaomi 15 Ultra एडवांस्ड कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन भारत में 16GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ सिल्वर क्रोम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Xiaomi 15 काले, सफेद और हरे रंगों में आएगा, जिसमें 12GB + 512GB वर्जन होगा। दोनों मॉडल Amazon.in, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बेचे जाएंगे। Xiaomi 15 Ultra का 28 फरवरी को चीन में पेश किया गया है।

Xiaomi 15 ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 15 फोन के ग्लोबल मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.36-इंच 8T LTPO AMOLED स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है।

ये भी पढ़ें:7000 रुपए से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 12GB रैम, 2 दिन की बैटरी वाले 3 बेस्ट फोन

फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5,240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चीन का वेरिएंट एंड्रॉयड 15-आधारित हाइपरओएस 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल वेरिएंट स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 15 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच WQHD+ क्वाड कर्व्ड LTPO AMOLED स्क्रीन है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.1 इन-बिल्ट स्टोरेज है। अल्ट्रा मॉडल के ग्लोबल वैरिएंट में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में 1-इंच टाइप LYT-900 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200-मेगापिक्सल का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

ये भी पढ़ें:हो जाइए खुश! मार्च में आ रहे ये 6 पावरफुल फोन, लिस्ट में Samsung, Nothing, Vivo

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।