32MP सेल्फी और 50MP के रियर कैमरा वाले दो नए फोन, मिलेगी 120W तक की सुपरफास्ट चार्जिंग
शाओमी के ये नए डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 पर काम करने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हो सकते हैं। इन फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 120W तक की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है।
शाओमी के दो नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। इन अपकमिंग फोन का नाम Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro है। कंपनी के ये फोन इसी साल अक्टूबर में लॉन्च होंगे। ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 पर काम करने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हो सकते हैं। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन इसी बीच एक वीबो पोस्ट में इन नए फोन्स के सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार कंपनी इन फोन में 120W तक की फास्ट चार्जिंग और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे धाकड़ फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आएंगे शाओमी के नए फोन
वीबो पोस्ट में टिपस्टर ने कहा कि शाओमी 15 में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का OLED पैनल देने वाली है। वहीं, शाओमी 15 प्रो 6.73 इंच के 2K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके कॉर्नर माइक्रो कर्वेचर वाले होंगे। कंपनी के ये अपकमिंग फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे और इनका पीक ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स का होगा। नए डिवाइस में कंपनी LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 ऑफर करने वाली है।
सीरीज के बेस वेरिएंट में 4800mAh या 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, शाओमी 15 प्रो 5400mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 120W की वायर्ड और 80 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के शाओमी 15 में कंपनी 50 मेगापिक्सल के ओम्नीविजन प्राइमरी और अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर दे सकती है। इनके अलावा फोन में आपको एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा भी देखने को मिलेगा।
शाओमी 15 प्रो की बात करें, तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए शाओमी के दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जाएगा। नए फोन IP68 रेटिंग के साथ आएंगे। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए शाओमी 15 में ऑप्टिकल इन-स्क्रीन स्कैनर और 15 प्रो में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि फोन के इन फीचर्स की जानकारी लीक पर आधारित है ऐसे में हो सकता है कि फोन के फीचर लॉन्च पर कुछ अलग हों।
(Photo: tgdd)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।