Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़security researchers warns users of phishing attack by cybercriminals ahead of amazon prime day sale

अलर्ट! अमेजन सेल को लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर्स की वॉर्निंग, बैंक अकाउंट खाली होने का डर

अमेजन प्राइम डे सेल में साइबर क्रिमिनल हैकर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगे हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इसी खतरे को देखते हुए यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है। जालसाज अमेजन जैसी दिखने वाली फेक वेबसाइट के जरिए यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

अमेजन प्राइम डे सेल का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इस सेल में स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स के अलावा ढेर सारे प्रोडक्ट बंपर डिस्काउंट पर मिलते हैं। यूजर्स के साथ-साथ साइबर क्रिमिनल्स को भी इस सेल का इंतजार रहता है। इसी खतरे को देखते हुए सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साइबर क्रिमिनल इस सेल के दौरान यूजर्स को फिशिंग अटैक का शिकार बना सकते हैं। इस ऑनलाइन फ्रॉड के लिए ये हैकर बड़ी चालाकी से अमेजन की फेक वेबसाइट बना लेते हैं। इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स को भारी डिस्काउंट और बंपर डील का झांसा देकर जाल में फंसाया जाता है।

ईमेल और सोशल मीडिया से होती है फिशिंग अटैक की शुरुआत
चेकपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार फिशिंग अटैक की शुरुआत ईमेल, सोशल मीडिया या दूसरे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से होती है। साइबर क्रिमिनल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से यूजर्स के बारे में ज्यादा जानकारी ले लेते हैं। इसके बाद इन यूजर्स को असली जैसे दिखने वाले ऑफर और फेक मेसेज भेजते हैं, जिन पर यूजर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। इन मेसेज में वायरस वाले अटैचमेंट और लिंक होते हैं, जो बिल्कुल असली वेबसाइट्स की तरह लगते हैं। इस स्कैम के जरिए हैकर यूजर्स के यूजरनेम, पासवर्ड और पेमेंट डीटेल को चुरा लेते हैं।

अमेजन से मिलते-जुलते 1230 डोमेन हुए रजिस्टर
रिपोर्ट के अनुसार जून 2024 में अमेजन से मिलते-जुलते 1230 डोमेन रजिस्टर हुए हैं, जिनमें से 85 पर्सेंट को पूरी तरह फर्जी पाया गया है। इनमें amazon-onboarding.com, amazonmxc.shop और amazonindo जैसी फेक वेबसाइट शामिल हैं। दिखने में ये वेबसाइट अमेजन की असली वेबसाइट्स की तरह होती हैं और इनमें फेक लॉगिन पेज भी मौजूद होता है। इन फेक वेबसाइट का इस्तेमाल करके हैकर यूजर्स के डेटा की चोरी करते हैं।

अकाउंट सस्पेंड होने का झांसा
पिछले महीने यूएस में फिशिंग कैंपेन में हैकर्स मेल में AmazonReports-73074[264].pdf भेज कर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे थे। इसमें यूजर्स से कहा जा रहा था कि बिलिंग में कुछ गड़बड़ी के कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इसे फिर से ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को पेमेंट डीटेल अपडेट करने के लिए कहा जा रहा था।

ऐसे रहें सेफ
1- इस तरह से स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि यूआरएल को चेक किया जाएगा। इसमें गलत स्पेलिंग या डोमेन का यूज किया गया है, तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए।

2- अपने अमेजन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें।

3- यह जरूर देखें कि यूआरएल की शुरुआत http से हो रही है या नहीं।

4- गैरजरूरी पर्सनल इन्फर्मेशन न शेयर करें।

5- ईमेल में आए अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप लाया कैमरा के लिए गजब फीचर, आएगा वीडियो शूट करने का असली मजा

बताते चलें कि यूएस में 16 और 17 जुलाई को प्राइम डे सेल होने वाली है। भारत में यही सेल 20 और 21 जुलाई को होगी। ऐसे में शॉपिंग एक्सपीरियंस को यादगार बनाने के लिए फिशिंग अटैक से सेफ रहना बेहद जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें