Xiaomi लाया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाले नए फोन, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे, 90W चार्जिंग
शाओमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आने वाले कंपनी के पहले डिवाइस हैं। इनमें कंपनी 50MP के तीन रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है।
शाओमी ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आने वाले कंपनी के पहले डिवाइस हैं। कंपनी के नए फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इनमें कंपनी 50 मेगापिक्सल के तीन रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। नए डिवाइसेज में 6100mAh तक की बैटरी और 90 वॉट की चार्जिंग दी गई है। साथ ही इनमें डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है। चीन में शाओमी 15 की शुरुआती कीमत 4499 युआन (करीब 53 हजार रुपये) है। वहीं, शाओमी 15 प्रो को कंपनी ने 5299 युआन (करीब 62,400 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। दोनों फोन की सेल चीन में 31 अक्टूबर से शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं इन नए स्मार्टफोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
शाओमी 15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.36 इंच का 1.5K M9 12-bit OLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में शाओमी सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 भी दिया गया है। यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का Leica अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का इन्फिनिटी Leica टेलिफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में दी गई बैटरी 5400mAh की है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
शाओमी 15 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में कंपनी 3100x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच का 2K M8 12-bit OLED LTPO डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसमें भी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए शाओमी सेरेमिक ग्लास 2.0 ऑफर किया जा रहा है। 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 900 सेंसर वाला Leica Summilux मेन लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर कंपनी एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए शाओमी के इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
IP68 रेटिंग वाले इस फोन की बैटरी 6100mAh की है। यह बैटरी 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन शाओमी HyperOS 2.0 पर काम करता है। फोन में दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है।
(Main Image: FoneArena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।