Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hmd global unveils nokia 110 4g 2024 budget feature phone know features and specifications

स्नेक गेम के साथ आया Nokia का नया 4G फीचर फोन, मिलेगा 2 इंच का डिस्प्ले, बैटरी 1000mAh की

नोकिया के फोन बनाने वाला HMD Global ने नया फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Nokia 110 4G (2024) है। कंपनी इस फोन में 2 इंच का TFT LCD डिस्प्ले और 1000mAh की बैटरी दे रही है। फोन में आपको क्लासिक स्नेक गेम भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

नोकिया के फोन बनाने वाला HMD Global ने नया फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Nokia 110 4G (2024) है। कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह 2023 वाले मॉडल की तरह ही अफोर्डेबल होगा। नोकिया 110 4G (2023) की कीमत 2499 रुपये है। उम्मीद है कि फोन के 2024 वेरिएंट की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है। लेटेस्ट वेरिएंट में कंपनी 128MB रैम, एफएम रेडियो और क्लासिक स्नेक गेम के साथ कई शानदार फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

नोकिया 110 4G (2024) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दे रही है। फोन 128MB रैम और 64MB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में आपको 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी। कंपनी का दाना है कि यह बैटरी लंबा बैकअप देती है। चार्जिंग के लिए फोन में आपको यूएसबी-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा। फोन 4G नेटवर्क पर एचडी वॉइस क्वॉलिटी ऑफर कर रही है, ताकि यूजर्स को कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो मिलेगा।

ये भी पढ़ें:8 हजार रुपये से कम में खरीदें स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी, आज आखिरी मौका

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एक बेसिक कैमरा दे रही है। इसके अलावा इसमें एक टॉर्चलाइट, एक एफएम रेडियो और क्लासिक स्नेक गेम भी दिया गया है। फोन में दिया गया बड़ा कीपैड यूजर्स को काफी पसंद आएगा। साथ ही फोन में यूज किए गए नैनो-पैटर्न सेरेमिक कोटिंग से इसका लुक और स्टाइलिश हो जाता है। नोकिया के इस फोन में आपको MP3 प्लेयर मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लू और टाइटेनियम में आता है। फोन के रिटेल बॉक्स में आपको हेडसेट भी मिलेगा। बताते चलें कि फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें