Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 14 civi limited edition to launched in india on 29 july check price and details

कंफर्म: 29 जुलाई को लॉन्च होगा शाओमी का स्पेशल फोन, इसके बैक पैनल में ग्लास और लेदर भी

डुअल टोन डिजाइन वाला शाओमी का धांसू स्मार्टफोन जल्द भारत में धूम मचाने आ रहा है। हमे बात कर रहे हैं Xiaomi 14 Civi Limited Edition की। फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 12:52 PM
share Share

डुअल टोन डिजाइन वाला शाओमी का धांसू स्मार्टफोन जल्द भारत में धूम मचाने आ रहा है। हमे बात कर रहे हैं Xiaomi 14 Civi Limited Edition की। फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। शाओमी ने फोन की माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है, जिसमें इसकी लॉन्च डेट और डिजाइन को टीज किया गया है। माइक्रोसाइट पर स्मार्टफोन को नए पांडा डिजाइन के साथ आने के लिए टीज किया गया है। उम्मीद है कि इसमें मौजूदा Xiaomi 14 Civi वर्जन जैसी ही खूबियां होंगी, जिसे जून में भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे इस साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन का अपकमिंग लिमिटेड एडिशन वर्जन भी संभवतः Xiaomi Civi 4 Pro लिमिटेड एडिशन कस्टम कलर्स जैसा ही होगा, जो डुअल-टोन फिनिश के साथ आता है।

Xiaomi 14 Civi Limited Edition

इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi Limited Edition

शाओमी इंडिया ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में बताया कि शाओमी 14 सिवी लिमिटेड एडिशन फोन को भारत में 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में कंपनी ने माइक्रोसाइट की लिंक को भी अचैट किया है। माइक्रोसाइट में दावा किया गया है कि अपकमिंग वर्जन में पांडा डिजाइन होगा। इसमें डुअल-टोन फिनिश होने की बात कही गई है - आधा मिरर ग्लास और आधा वीगन लेदर। टीजर से यह भी पता चलता है कि लिमिटेड एडिशन वेरिएंट ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:पहली सेल शुरू: OPPO Reno 12 5G पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, ये है खास

Xiaomi 14 Civi Limited Edition के स्पेसिफिकेशन (कंफर्म)

माइक्रोसाइट पर कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि अपमकिंग शाओमी 14 सिवी लिमिटेड एडिशन में लीका (Leica) द्वारा ट्यून किए गए 50-मेगापिक्सेल प्रोफेशन कैमरा होगा, जिसमें मास्टर सिनेमा और मास्टर पोर्ट्रेट जैसे मोड मिलेंगे। फोन में डुअल सेल्फी एआई कैमरा होंगे, जिसमें 32 मेगापिक्सेल के दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे। फोन के सभी कैमरा 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होंगे।

फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन एटमॉस सपोर्ट मिलेगा। फोन नेक्स्ट जनरेशन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

Xiaomi 14 Civi Limited Edition

ऑफिशियल माइक्रोसाइट से यह भी कंफर्म हो गया है कि अपकमिंग शाओमी 14 सिवी लिमिटेड एडिशन में 4700mAh की बैटरी होगी जो 67W तक वायर्ड टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन केवल 7.4 एमएम पतला होगा और इसका वजन केवल 177 ग्राम होगा। कंपनी का दावा है कि सेगमेंट का पहला फोन होगा, जो फ्लोटिंग क्वाड कर्व के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:पर्पल लेदर बैक वाला Vivo V40 SE 4G लॉन्च, कीमत ₹20,000 से कम; इसमें 50MP कैमरा

इतनी है स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत

भारत में Xiaomi 14 Civi के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये है।

शाओमी ने एक्स पर किया लॉन्च डेटा का खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें