Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v40 se 4g launched with amoled display fast charging and purple leather finish

पर्पल लेदर बैक वाला Vivo V40 SE 4G लॉन्च, कीमत ₹20,000 से कम; इसमें 50MP कैमरा भी

Vivo V40 SE 4G launched: सेल्फी के लिए, Vivo V40 SE 4G में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

वीवो ने चेक रिपब्लिक में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40 SE 4G लॉन्च कर दिया है। अब तक, यह V40 सीरीज का पांचवां फोन है। लाइनअप में Vivo V40 5G, Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 SE 5G और अपकमिंग Vivo V40 Pro 5G शामिल है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। हालांकि नया फोन 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि वीवो के नए 4G फोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या खास मिलता है...

Vivo V40 SE 4G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo V40 SE 4G का डाइमेंशन 163.17x75.81x7.79 एमएम और वजन 186 ग्राम है। फोन के पर्पल एडिशन, जिसमें वीगन लेदर बैक है, की मोटाई 7.99 एमएम है और इसका वजन 191 ग्राम है। फोन में पंच-होल कटआउट के साथ 6.67 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन में एडिशनल सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Vivo V40 SE 4G

Vivo V40 SE 4G में स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4x रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज, 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी, 8GB तक वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोन फनटच ओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

ये भी पढ़ें:Microsoft outage: फिर बंद हो सकते हैं करोड़ों कम्प्यूटर, खुद कंपनी ने दी चेतावनी

सेल्फी के लिए, Vivo V40 SE 4G में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का बोकेह कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर है। फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, 2.4GHz-5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी फीचर्स हैं। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।

Vivo V40 SE 4G की कीमत और उपलब्धता

Vivo V40 SE 4G को चेक रिपब्लिक में 4,999 CZK (करीब 18,000 रुपये)) में लॉन्च किया गया है। यह क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में आता है। इसे एशियाई बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें