आ गया दुनिया का सबसे हल्का 14 इंच लैपटॉप, वजन सिर्फ 634 ग्राम, इसमें मजबूत बॉडी भी
अगर आप भी हल्का-फुल्का लैपटॉप तलाश रहे हैं तो नया Fujitsu FMV Zero Lifebook WU5/J3 आपके लिए है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का 14 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप है। इसका वजन सिर्फ 634 ग्राम है।
अगर आप भी हल्का-फुल्का लैपटॉप तलाश रहे हैं तो नया Fujitsu FMV Zero Lifebook WU5/J3 आपके लिए है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का 14 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप है। इसका वजन सिर्फ 634 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, जिसे चलते-फिरते प्रोडक्टिव बने रहने की जरूरत है। पोर्टेबल होने के साथ-साथ यह मजबूत भी है और इसमें ढेर सारे AI फीचर्स भी मिलते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी खासियत और कीमत के बारे में…
लैपटॉप में मजबूत बॉडी
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह लैपटॉप कार्बन फाइबर से बना है और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है, जिससे यह गिरने, झटके और दबाव को झेल सकता है। इसकी यह खूबी इसे अक्सर यात्रा करने वाले प्रोफेशनल्स या हाइब्रिड वर्क्स जैसे लोगों के लिए परफेक्ट बनाती है।
हैवी रैम और स्टोरेज भी
लाइफबुक को इंटेल कोर अल्ट्रा 5 125U या इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155U प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। दोनों ही विंडोज 11 और ऑफिस 2024 में कोपायलट जैसी AI पावर्ड फीचर्स के हार्डवेयर एक्सेलेरेशन के लिए इंटीग्रेटेड एआई बूस्ट एनपीयू से लैस हैं। यह 8GB से 64GB तक के रैम ऑप्शन और 256GB से 2TB तक के एसएसडी स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है।
नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट
इसमें कई बिल्ट-इन एआई पावर्ड टूल्स हैं। इसमें नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जो वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड साउंड को ब्लॉक करने में मदद करता है। यूजर फिंगरप्रिंट या फेशियल रिकग्निशन के साथ तेजी से लॉग इन कर सकते हैं। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड AI NPU भी हैं, जिन्हें विंडोज कोपायलट और ऑफिस 2024 जैसे टूल पर काम को तेज करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे वर्कफ्लो और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
अपने हल्के वजन के बावजूद, लैपटॉप कनेक्टिविटी ऑप्शन से कोई समझौता नहीं करता है। इसमें दो यूएसबी-ए और दो यूएसबी-सी पोर्ट, एक फुल-साइज एचडीएमआई पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक माइक्रोएसडी स्लॉट और एक हेडफोन जैक है। कंपनी का कहना है कि इसमें 6 से 11 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। यह मोबाइल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
इतनी है कीमत
फिलहाल, FMV Zero WU5/J3 केवल जापान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी MSRP 197,900 येन (करीब 1 लाख 11 हजार रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।