Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp will show animated avatars in profile section to make chatting on the app

WhatsApp प्रोफाइल में दिखेंगे आपके एनिमेटेड अवतार, मजेदार होने वाली है चैटिंग

वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिलने जा रहा है, जिसके बाद उनके प्रोफाइल पर एनिमेटेड अवतार दिखेगा। यूजर्स अपने अवतार को कस्टमाइज करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 03:19 PM
share Share

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को अपना प्रोफाइल सेटअप करने का विकल्प मिलता है और वे प्रोफाइल फोटो से लेकर नाम और स्टेटस सेट कर सकते हैं। अब प्लेटफॉर्म ने एक और नया अवतार ऑप्शन शामिल किया है और प्रोफाइल पेज पर यूजर्स को एनिमेटेड अवतार भी दिखाए जाएंगे। यूजर्स अपने अवतार को कस्टमाइज भी कर सकेंगे।

वॉट्सऐप अपडेट और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि नए बदलाव के संकेत वॉट्सऐप बीटा वर्जन में मिले हैं। गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp Android 2.24.17.10 बीटा वर्जन से पता चला है कि यूजर्स को प्रोफाइल पेज पर अवतार भी दिखाए जाएंगे। यह फीचर अगले कुछ सप्ताह में मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:इन 35 स्मार्टफोन्स में अब नहीं चलेगा WhatsApp, आपका फोन लिस्ट में तो नहीं?

सामने आया फीचर का स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स को उनके प्रोफाइल में एनिमेटेड अवतार शामिल करने का विकल्प भी दिया जाएगा। इस अवतार को मेटा की सेवाओं के लिए क्रिएट किया जा सकता है और फेसबुक मेसेंजर से लेकर इंस्टाग्राम तक पर इनके स्टिकर्स यूज करने का विकल्प मिलता है।

यूजर्स अपनी एनिमेटेड पहचान को प्रोफाइल पर जाहिर करने के लिए खुद अपना अवतार तैयार कर सकते हैं। अवतार को यूजर के जैसा ही दिखना चाहिए और इसे डिजाइन करने के लिए ढेर सारी सेटिंग्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिलते हैं। फिलहाल फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और बाद में इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सबको पता होने चाहिए Gmail के 5 सीक्रेट ट्रिप्स, आपका काम हो जाएगा आसान

Meta AI वॉइस बनेगा ऐप का हिस्सा

मेसेजिंग ऐप में जल्द ही Meta AI वॉइस फीचर भी शामिल किया जा सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स AI टूल से बातें कर सकेंगे और उसे वॉइस कमांड्स दिए जा सकेंगे। अभी यूजर्स को AI से बातें करने के लिए टेक्स्ट का विकल्प मिलता है। जल्द ही वे बोलकर आसानी से AI से बात कर सकेंगे। यूजर्स को वॉइस मेसेज को टेक्स्ट में बदलने का विकल्प भी दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें