बड़ी मुसीबत में डाल सकता है WhatsApp पर आया शादी का कार्ड, पुलिस की वॉर्निंग, रहें अलर्ट
साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप पर वेडिंग इन्विटेशन भेज कर यूजर्स के फोन में खतरनाक मैलवेयर की एंट्री करा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की साइबर पुलिस ने इस स्कैम को लेकर यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग भी जारी की है। आइए जानते हैं डीटेल।
वॉट्सऐप (WhatsApp) पर आने वाले शादी के कार्ड से आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर क्रिमिनल बड़ी चालाकी से वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड भेज कर यूजर्स के साथ बड़ा फ्रॉड कर रहे हैं। इस स्कैम में शातिर हैकर वॉट्सऐप वेडिंग इन्विटेशन भेज कर यूजर्स के फोन में खतरनाक मैलवेयर की एंट्री करा देते हैं। हिमाचल प्रदेश की साइबर पुलिस ने इस स्कैम को लेकर यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग भी जारी की है। इस स्कैम में यूजर के फोन का पूरा ऐक्सेस हैकर को मिल जाता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस स्कैम के बारे में।
पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट से पैसों की चोरी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार हैकर इस वॉट्सऐप स्कैम में यूजर्स को फेक वेडिंग इन्विटेशन भेज कर बड़ी चालाकी से फोन में मैलवेयर डाउनलोड करवा रहे हैं। ये हैकर फर्जी वेडिंग इन्विटेशन में मलीशियस APK फाइल भेजते हैं। फोन में डाउनलोड होने पर ये फाइल डिवाइस में मैलवेयर की एंट्री करा देती हैं, जिससे हैकर को इंफेक्टेड फोन का पूरा ऐक्सेस मिल जाता है। इस मैलवेयर की मदद से हैकर आपके फोन से मेसेज भेजने के साथ ही पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट से पैसों की चोरी भी कर सकते हैं।
फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स से मांगते हैं पैसे
चिंता की बात यह है कि फोन का ऐक्सेस मिलने पर हैकर फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को आपकी जगह मेसेज करके उनसे पैसों की मांग करते हैं। हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस ने यूजर्स को वॉट्सऐप पर अनजान नंबर्स से आने वाले वेडिंग इन्वाइट्स से सावधान रहने के लिए कहा है। पुलिस ने यूजर्स को सलाह दी है कि अनजान नंबर से आए मेसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
1930 पर कॉल करके दर्ज कराएं शिकायत
अगर आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड होता है, तो आप तुरंत इसकी जानकारी साइबर क्राइम यूनिट को दें। शिकायत दर्ज कराने के लिए आप 1930 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
(Photo: cryptotimes)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।