iQOO 13 के इंडियन वेरिएंट में चाइनीज वेरिएंट से छोटी बैटरी, चार्जिंग 120W की, सेल्फी कैमरा 32MP का
आइकू 13 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था। 3 दिसंबर को यह फोन भारत में एंट्री करने वाला है। फोन के इंडियन वेरिएंट और चाइनीज वेरिएंट की बैटरी में आपको फर्क दिखेगा। आइकू 13 का इंडियन वेरिएंट छोटी बैटरी के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।
आइकू ने पिछले महीने चीन में iQOO 13 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी का यह फोन 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन के इंडियन वेरिएंट के फीचर चाइनीज वेरिएंट जैसे ही होंगे, लेकिन इंडियन वेरिएंट में एक छोटा सा बदलाव देखने को मिलेगा। आइकू इंडिया की वेबसाइट पर लाइव iQOO 13 के प्रोमो पेज के अनुसार इस फोन का इंडियन वेरिएंट 6000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, कंपनी अपने इसी फोन को चीन में 6150mAh की बैटरी के साथ ऑफर कर रही है। अच्छी खबर यह है कि फोन का इंडियन वेरिएंट चाइनीज वेरिएंट की तरह 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ ही आएगा। फोन के बाकी फीचर्स के में कंपनी कोई बदलाव नहीं करने वाली है। आइए जानते हैं आइकू 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
iQOO 13 (चाइना वेरिएंट) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1440x3168 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का 2K BOE Q10 8T LTPO 2.0 OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिल्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन के चाइना वेरिएंट में 6150mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 आउट -ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें कंपनी IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।