WhatsApp वेब पर आ रहा रिवर्स इमेज सर्च फीचर, आसान हो जाएगा यह काम, डिटेल
WhatsApp Web यूजर्स को जल्द रिवर्स इमेज सर्च फीचर मिलने वाला है। नए फीचर से यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिलेगी कि उनके साथ शेयर की गई तस्वीर के साथ एडिटिंग या फिर छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। चलिए डिटेल में बताते हैं कैसे काम करेगा यह नया फीचर
WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए खुद को अपडेट करता रहता है। वॉट्सऐप रोजाना प्लेटफॉर्म पर नए-नए काम के फीचर्स जोड़ रहा है ताकि लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए रिवर्स इमेज सर्च फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के जरिए, प्लेटफॉर्म गलत सूचनाओं से लड़ने की कोशिश कर रहा है, जो ऑनलाइन तेजी से बढ़ रही हैं। नए फीचर को पहले वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप में देखा गया था और अब इसे WABetainfo के जरिए वॉट्सऐप वेब बीटा पर देखा गया है।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने बताया कि यह फीचर, वॉट्सऐप यूजर्स को गूगल की मदद से उनके साथ शेयर की गई तस्वीरों को प्रमाणित (ऑथेंटिकेट) करने की अनुमति देगा। नए फीचर से यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिलेगी कि उनके साथ शेयर की गई तस्वीर के साथ एडिटिंग या फिर छेड़छाड़ तो नहीं की गई है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
अच्छी बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को अपने डेस्कटॉप पर इमेज डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है और वॉट्सऐप वेब एप्लिकेशन से ही रिवर्स इमेज सर्च प्रोसेस शुरू करने के लिए एक शॉर्टकट जोड़ देगा।
जब यूजर वेब पर इमेज को सर्च करने का ऑप्शन चुनता है, तो वॉट्सऐप यूजर के अप्रूवल से उस इमेज को गूगल पर अपलोड कर देगा और रिवर्स इमेज सर्च प्रोसेस शुरू करने के लिए डिफॉल्ट ब्राउजर लॉन्च कर देगा। हालांकि, पूरी रिवर्स इमेज सर्च प्रोसेस गूगल द्वारा कंट्रोल की जाएगी और वॉट्सऐप के पास इमेज के कंटेंट तक एक्सेस नहीं होगा।
ऐप पर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर भी आया
वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने iOS ऐप पर नए इन-ऐप स्कैनिंग फीचर की शुरुआत के साथ डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने की क्षमता भी जोड़ी है। यह इनोवेटिव फंक्शनैलिटी, iOS के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट (वर्जन 24.25.80) का हिस्सा है, जो यूजर्स को ऐप के डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेनू के अंदर सीधे डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने की अनुमति देता है। यह फीचर अलग से किसी स्कैनिंग ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत को समाप्त कर देता है, जिससे स्कैनिंग प्रोसेस आसान हो जाती है।
इस नए टूल का उद्देश्य वॉट्सऐप को कम्युनिकेशन और डॉक्यूमेंट्स के आदान-प्रदान के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बनाना है। एक बार जब यूजर डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेनू ओपन करते हैं, तो वे वहां एक डेडिकेटेड "स्कैन" ऑप्शन देख सकते हैं, जो उनके डिवाइस के कैमरे को एक्टिवेट करता है। डॉक्यूमेंट की तस्वीर कैप्चर करने के बाद, यूजर स्कैन का प्रीव्यू भी देख सकते हैं और उसे एडजस्टमेंट भी कर सकते हैं। ऐप ऑटोमैटिकली मार्जिन का पता लगाता है, लेकिन यूजर अपनी सुविधानुसार भी उसे एडजस्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।