Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp users in india may soon be able to make direct bill payments

सीधे WhatsApp से होगा गैस, पानी और बिजली बिल का भुगतान, काम आसान करेगा यह नया फीचर

जल्द आप WhatsApp से ही पानी, बिजली, गैस समेत अन्य चीजों के बिल का भुगतान कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप कथित तौर पर भारत में यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर के आने से यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से ही लगभग सभी तरह के बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
सीधे WhatsApp से होगा गैस, पानी और बिजली बिल का भुगतान, काम आसान करेगा यह नया फीचर

जल्द आप WhatsApp से ही पानी, बिजली, गैस समेत अन्य चीजों के बिल का भुगतान कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप कथित तौर पर भारत में यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि नए फीचर के आने से यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से ही लगभग सभी तरह के बिलों का भुगतान कर सकेंगे। बता दें कि, नवंबर 2020 में, वॉट्सऐप ने देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने का विकल्प पेश किया। हाल ही में, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के लिए UPI ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा दिया, जिससे उसे भारत में सभी यूजर्स के लिए अपनी पेमेंट सर्विसेस का विस्तार करने की अनुमति मिल गई है।

जल्द सीधे वॉट्सऐप से सभी तरह के बिल भर सकेंगे यूजर्स

एंड्रॉयड अथॉरिटी द्वारा इस फीचर को एपीके टियरडाउन के दौरान खोजा गया है। कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप के इस नए फीचर के जरिए भारत में यूजर्स बिलों का भुगतान कर सकेंगे। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा के लिए एंड्रॉयड वर्जन 2.25.3.15 में देखा गया था। इससे पता चलता है कि ऐप देश में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेस का विस्तार करने की उम्मीद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:खतरे में WhatsApp यूजर्स, बिना किसी लिंक पर क्लिक किए ही हैक हो रहा फोन, डिटेल

रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप के जरिए ही सीधे बिलों का भुगतान कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, एलपीजी गैस पेमेंट, पानी का बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और किराए का भुगतान शामिल हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, बिल पेमेंट का ऑप्शन अभी डेवलपमेंट फेज में है, लेकिन इसके लिए एक एम्प्टी एक्टिविटी पहले ही वॉट्सऐप के ऊपर बताए बीटा वर्जन में जोड़ दी गई है। इस फीचर की रिलीज टाइमलाइन तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन स्टेबल अपडेट चैनल पर रोलआउट होने से पहले यह भारत में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में सर्विस शुरू करने से पहले प्लेटफॉर्म को कुछ रेगुलेटरी या लॉजिस्टिकल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वॉट्सऐप वर्तमान में यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स और बिजनेसेस को UPI पेमेंट करने की अनुमति देता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एनपीसीआई द्वारा वॉट्सऐप पे के लिए यूजर ऑनबोर्डिंग कैप हटाए जाने के बाद यह नया फीचर देखा गया था, और अब यह सीधे फोनपे और गूगल पे जैसे डेडिकेटेड पेमेंट प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। पिछले साल, वॉट्सऐप को यूजर्स को ऐप से अंतर्राष्ट्रीय भुगतान करने की अनुमति देने के लिए एक ऑप्शन की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें