Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Trick to know who is calling or messaging you without even looking at your phone

ट्रिक: WhatsApp पर आया किसका मेसेज या कॉल? बिना फोन देखे पता चल जाएगा

अगर आप चाहते हैं कि WhatsApp पर किसी यूजर के कॉल या मेसेज आने पर आपको बिना फोन देखे ही पता चल जाए तो इसका एक तरीका है। आप सेटिंग्स में जाकर आसानी से कस्टमाइज्ड रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
ट्रिक: WhatsApp पर आया किसका मेसेज या कॉल? बिना फोन देखे पता चल जाएगा

WhatsApp पर किसी यूजर का कॉल या मेसेज आने की स्थिति में आपको बिना फोन देखे पता चल सकता है। इसके लिए आप कस्टम रिंगटोन सेट कर सकते हैं और ऐसा करना बेहद आसान है। इस सेटिंग के साथ आप अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स के लिए अलग-अलग साउंड (रिंगटोन) चुन सकते हैं। इससे आपको बिना फोन देखे भी यह पता चल सकता है कि किसका मैसेज या कॉल आ रहा है। आइए इसका तरीका बताते हैं।

एंड्रॉइड फोन

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में WhatsApp खोलें।
  • उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को खोलें जिसके लिए आप अलग रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद ऊपर कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।
  • 'कस्टम नोटिफिकेशन' या 'Custom Notifications' ऑप्शन पर टैप करें।
  • अगर यह ऑप्शन डिसेबल हो, तो 'Use custom notifications' के आगे टिक करें।
  • अब 'Notification tone' या 'Ringtone' में जाकर अपनी पसंद की रिंगटोन चुनें।
  • आखिर में 'OK' दबाएं और सेटिंग सेव हो जाएगी।

ऐसे ही अगर आप कॉल के लिए अलग रिंगटोन चाहते हैं, तो 'Call ringtone' के ऑप्शन में जाकर बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में आपको किसी खास का मेसेज या कॉल आने पर अलग रिंगटोन सुनाई देगी और आप बिना फोन देखे समझ जाएंगे। 

 

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: तय टारगेट को ऐसे तबाह करती हैं मिसाइलें, जानें तरीका

iPhone (iOS) में

iPhone में WhatsApp की लिमिटेशन के कारण आप सीधे WhatsApp ऐप से कस्टम रिंगटोन सेट नहीं कर सकते। लेकिन आप अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स ऐप से ऐसा कर सकते हैं।

  • iPhone की Contacts ऐप खोलें।
  • उस यूजर का कॉन्टैक्ट ओपेन करें, जिसके लिए आप कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।
  • यहां Edit पर टैप करें।
  • Ringtone या Text Tone के ऑप्शन पर जाकर अपनी पसंद की रिंगटोन चुनें।
  • आखिर में 'Done' पर टैप करें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक? ये है पता लगाने की ट्रिक

अब जब भी वह यूजर आपको WhatsApp कॉल करेगा, तो वही रिंगटोन बजेगी। हालांकि, WhatsApp मैसेज टोन को कस्टमाइज करने के लिए iOS में लिमिटेड ऑप्शंस होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें