WhatsApp ने इस साल कराई यूजर्स की पूरी मौज, आए कमाल के नए फीचर, ये 5 सबसे जबर्दस्त
वॉट्सऐप ने इस साल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई धांसू फीचर को रोलआउट किया है। इनमें मेटा एआई, ड्राफ्ट मेसेज और वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के साथ कई शानदार फीचर शामिल हैं। आइए जानते हैं इस साल के टॉप 5 फीचर्स के बारे में।
वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए यह साल काफी एक्साइटिंग रहा है। कंपनी ने इस साल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई धांसू फीचर को रोलआउट किया है। इनमें मेटा एआई, ड्राफ्ट मेसेज और वॉइस मेसेज के साथ कई शानदार फीचर शामिल हैं। कंपनी की लगातार कोशिश रहती है कि वह नए फीचर रिलीज करती रहे, ताकि यूजर्स को चैटिंग का बेस्ट एक्सपीरियंस मिलता है। तो आइए जानते हैं साल 2024 में वॉट्सऐप में आए टॉप 5 नए फीचर्स के बारे में।
1. वॉट्सऐप वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन
वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का है। यह फीचर रिसीव हुए वॉइस मेसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर देता है। इसके लिए यूजर्स को वॉइस मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपको ट्रांसक्राइब का ऑप्शन मिल जाएगा। यह फीचर बाई डिफॉल्ट बंद रहेगा। इसे आपको इनेबल करना होगा। यह फीचर अभी इंग्लिश, पोर्तुगाली, स्पैनिश और रशियन लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो जाएगा।
2. ड्राफ्ट मेसेज
वॉट्सऐप में आया मेसेज ड्राफ्ट फीचर यूजर्स को काफी पंसद आने वाला है। कई बार यूजर मेसेज टाइप करते वक्त दूसरे काम में बिजी हो जाते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप का यह नया फीचर सेंड नहीं किए गए मेसेज को ड्राफ्ट में सेव रखता है। ये मेसेज पर यूजर्स को Draft इंडिकेटर दिखेगा, जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। वॉट्सऐप का यह फीचर ऐंड्रॉयड और iOS के ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है।
3. मेटा एआई
वॉट्सऐप में इस साल मेटा एआई की भी एंट्री हुई है। वॉट्सऐप मेटा एआई यूजर्स के लिए एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह है। यह यूजर के सवालों के जवाब देता है। साथ ही इसकी मदद से यूजर टेक्स्ट और इमेज जेनरेशन जैसे काम भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह पर्सनलाइज्ड कम्यूनिकेशन के लिए एआई स्टिकर्स भी जेनरेट करता है।
4. वीडियो कॉल्स के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउंड
वॉट्सऐप ने इस साल यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने फिल्टर्स और बैकग्राउंड चेंज करने वाले फीचर को रोलआउट किया है। इन फीचर्स की मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर लगा सकते हैं और साथ ही अपने बैकग्राउंट को भी चेंज कर सकते हैं। फिल्टर्स में कंपनी वॉर्म, कूल, लाइट लीक, ड्रीमी और प्रिज्म लाइट जैसे कई ऑप्शन दे रही है। वहीं, बैकग्राउंड के लिए आपको लिविंग रूम, कैफे, बीच और सनसेट के साथ कुछ और ऑप्शन मिलेंगे।
5. वॉट्सऐप स्टेटस प्राइवेट मेंशन
वॉट्सऐप ने इस साल स्टेटस अपडेट्स के लिए एक तगड़ा फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस को लाइक करने के साथ ही प्राइवेट मेंशन भी कर सकते हैं। लाइक फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट्स को हार्ट इमोजी से लाइक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स के लिए प्राइवेट मेंशन फीचर भी रोलआउट किया है। इसके जरिए यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स को स्टेटस में टैग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।