11 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung का फ्लिप फोन, मिलेगी 12GB रैम, कैमरा 50MP का
सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर गैलेक्सी Z फ्लिप 6 बेस्ट डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 11 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी शानदार एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।
सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ी डील है। इस डील में आप Samsung Galaxy Z Flip 6 को बेस्ट डील के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 109999 रुपये है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर यह 11 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर 11 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 3.4 इंच का एक सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले भी दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह फ्लिप फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इसके साथ ही फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए डिवाइस के इनर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा रहा है। फोन में दी गई बैटरी 4000mAh की है और यह 25 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह फोन IP48 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
(Photo: hardware zone)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।