Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp share 1 minute video in status update feature rolling out pinned message also gets an update

WhatsApp स्टेटस अपडेट में वीडियो शेयर करने का असली मजा, बवाल मचाएगा नया फीचर

वॉट्सऐप यूजर स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वीडियो शेयर कर सकेंगे। कंपनी ने इस लेटेस्ट फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। गुड न्यूज यह भी है कि कंपनी पिन किए गए मेसेजेस के लिए भी एक जबर्दस्त फीचर लाई है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 03:39 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार नए-नए फीचर ला रही है। इसी कड़ी अब स्टेटस अपडेट के लिए एक जबर्दस्त फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर के आने से यूजर स्टेटस अपडेट में 1 मिनट के वीडियो शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप में आए इस नए अपडेट की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से किए गए पोस्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप एक मिनट के वीडियो को स्टेटस अपडेट में शेयर करने वाले फीचर को देख सकते हैं।

इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर
WABetaInfo के अनुसार यह नया फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.10.10.74 में आया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इसे आप टेस्टफ्लाइट ऐप में चेक कर सकते हैं। 30 सेकंड की बजाय एक मिनट का वीडियो स्टेटस अपडेट शेयर करने वाला फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए ही रोलआउट हो रहा है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट करेगी।

पिन्ड मेसेज (pinned message) के लिए भी नया फीचर
वॉट्सऐप अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। यह फीचर पिन किए गए मेसेज को प्रीव्यू करने का ऑप्शन देता है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर की खास बात है कि यह सीधे पिन्ड मेसेज प्रीव्यू में मीडिया कॉन्टेंट का थंबनेल दिखाएगा। इससे यूजर्स को पिन्ड मेसेजेस को सेलेक्ट किए बिना ही फोटो, वीडियो या दूसरी मीडिया फाइल्स को पहचानने में आसानी होगी। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

रिपोर्ट के अनुसार स्क्रीन में टॉप पर पिन किए गए मेसेजेस के लिए थंबनेल ऐड करने पर यूजर आसानी से उसके कॉन्टेंट को प्रीव्यू कर सकेंगे। इसके लिए अब यूजर्स को पिन्ड मेसेज वाले सेक्शन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर यूजर्स के कीमती समय की भी थोड़ी बचत करेगा। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस फीचर को आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इसे चेक कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इसके स्टेबल वर्जन को रिलीज कर सकती है।

ये भी पढ़े:खतरे में कंप्यूटर, लैपटॉप यूजर, सरकार ने दी क्रिटिकल सिक्योरिटी वॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें