न्यू ईयर के लिए वॉट्सऐप लाया कमाल के नए फीचर, मजेदार होगी वीडियो कॉलिंग, नए स्टिकर्स भी
नए साल पर WhatsApp अपने करोड़ों ग्लोबल यूजर्स के लिए नए फीचर लाया है। नए फीचर न्यू ईयर पर यूजर्स के मेसेजिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में वीडियो कॉलिंग के लिए न्यू ईयर थीम और नए स्टिकर्स भी शामिल हैं।
नए साल पर WhatsApp अपने करोड़ों ग्लोबल यूजर्स के लिए नए फीचर लाया है। कंपनी के नए फीचर न्यू ईयर पर यूजर्स के कॉलिंग और मेसेजिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएंगे। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। कंपनी ने बताया कि यूजर नए साल पर वीडियो कॉल्स में न्यू ईयर थीम को यूज कर सकेंगे। वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर्स और अलग-अलग इफेक्ट भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, कंपनी चैट्स के लिए नए ऐनिमेटेड रिएक्शन्स भी लाई है। इसमें पार्टी इमोजी से मेसेज पर रिएक्ट करने पर सेंडर और रिसीवर को confetti ऐनिमेशन देखने को मिलेगा।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और मजेदार बनाएंने नए स्टिकर
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप ने नए स्टिकर्स भी लॉन्च किए हैं। कंपनी यूजर्स को न्यू ईयर थीम से मैचिंग खासतौर से तैयार किए गए न्यू ईयर ईव (NVE) स्टिकर पैक ऑफर कर रही है। इसमें अवतार स्टिकर्स भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये स्टिकर यूजर्स को विश करने के तरीके को काफी मजेदार और खास बनाने का काम करेंगे।
पिछले हफ्ते कंपनी ने वीडियो कॉल्स के लिए पपी इयर्स, अंडरवॉटर और karaoke माइक्रोफोन इफेक्ट भी रोलआउट किया था। इन सबके साथ यूजर्स को अब टोटल 10 इफेक्ट का ऑप्शन मिल गया है।
वॉट्सऐप में इन नए फीचर्स की भी हुई एंट्री
वॉट्स में कई और नए फीचर्स की एंट्री हुई है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने चैट्स में रियल-टाइम एंगेजमेंट के लिए टाइपिंग इंडीकेटर्स को इंट्रोड्यूस किया था। इसके अलावा वॉट्सऐप में वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट की भी एंट्री हुई है। यह फीचर रिसीव हुए वॉइस मेसेज को टेक्स्ट में बदलने का काम करता है। ट्रांसक्रिप्टेड टेक्स्ट केवल रिसीवर को ही विजिबल होगा। यूजर्स की प्राइवेसी के लिए कंपनी ट्रांसक्रिप्ट को ऑन-डिवाइस जेनरेट करती है, ताकि कोई और इसे पढ़ या सुन न सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।