Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon updates usage terms for prime video in india know details

प्राइम वीडियो को लेकर अमेजन का बड़ा फैसला, कंपनी ने सब्सक्राइबर्स को किया ईमेल

अमेजन प्राइम वीडियो में बड़ा बदलाव होने वाला है। कंपनी ने प्राइम वीडियो ऐक्सेस की शर्तों को अपडेट करने का फैसला किया है। कंपनी ने ईमेल में कहा कि वह जनवरी 2025 से अपने यूसेज टर्म यानी उपयोग की शर्तों को अपडेट करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 07:48 AM
share Share
Follow Us on

अमेजन प्राइम वीडियो में बड़ा बदलाव होने वाला है। कंपनी ने यूजर्स के लिए प्राइम वीडियो ऐक्सेस की शर्तों को अपडेट करने का फैसला किया है। सब्सक्राइबर्स को भेजे गए ईमेल में कंपनी ने कहा कि वह जनवरी 2025 से अपने यूसेज टर्म यानी उपयोग की शर्तों को अपडेट करने वाली है। अब तक प्राइम यूजर बिना किसी टाइप ऑफ डिवाइस रिस्ट्रिक्शन के अधिकतम पांच डिवाइसेज पर प्राइम वीडियो के कॉन्टेंट को देख पा रहे थे। जनवरी 2025 से अपडेट लागू होने के बाद भी यूजर 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो देख सकेंगे, लेकिन इसमें अब दो से ज्यादा टीवी को शामिल नहीं किया जा सकेगा।

प्राइम वीडियो के सेटिंग्स पेज से करना होगा डिवाइसेज को मैनेज

ईमेल में अमेजन प्राइम ने सब्सक्राइबर्स से कहा कि डिवाइसेज को सेटिंग्स पेज पर जाकर मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा मेल में कंपनी ने यह भी कहा कि अधिक डिवाइसेज पर प्राइम वीडियो देखने के लिए सेटिंग्स पेज से ही नए डिवाइस को रजिस्टर किया जा सकता है।

प्राइम वीडियो

अमेजन प्राइम के सेटिंग्स पेज पर आपको साल के साथ उन सारे डिवाइसेज की जानकारी भी मिल जाएगी, जिनमें आपने पहले से लॉगिन कर रखा है। यहां से आप उन डिवाइसेज को साइन आउट भी कर सकते हैं, जिन पर अब आप प्राइम वीडियो के कॉन्टेंट को नहीं देखते हैं।

अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान

अमेजन प्राइम यूजर्स को अलग-अलग कैटिगरी के प्लान ऑफर कर रहा है। मंथली प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए आपको हर महीने 299 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप तीन महीने वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो आपको यह 599 रुपये का मिलेगा।

प्राइम वीडियो

कंपनी के ऐनुअल प्लान की कीमत 1499 रुपये है। अमेजन प्राइम का एक लाइट सब्सक्रिप्शन भी आता है। इसकी कीमत 799 रुपये है। बताते चलें कि प्राइम वीडियो पर इस साल मिर्जापुर और पंचायत के नए सीजन के साथ कई ब्लॉकबस्टर मूवीज और शो रिलीज हुए जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया।

ये भी पढ़ें:2500 रुपये सस्ता हुआ 50MP के कैमरे वाला रियलमी फोन, मिलेगी 45W की चार्जिंग

(Photo: Advanced Television)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें