Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Whatsapp partners with Giphy and offers new custom stickers maker Here is how to use

WhatsApp पर जैसे चाहें वैसे स्टिकर बना लें आप, GIPHY के साथ हुई पार्टनरशिप

Whatsapp ने Giphy के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है और अब ढेर सारे नए स्टिकर्स चैटिंग ऐप में यूज किए जा सकेंगे। इसके अलावा कस्टम स्टिकर मेकर भी ऐप में आ रहा है और यूजर्स अपनी पसंद के स्टिकर्स बना पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जोड़ा है जिससे वे अब अपने खुद के कस्टम स्टिकर्स बना सकते हैं। इस नए फीचर को GIPHY के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपनी मौजूदा स्टिकर्स लाइब्रेरी में तो सुधार किया ही है, साथ ही यूजर्स को विकल्प दिया है कि वे जैसे चाहें वैसे स्टिकर्स डिजाइन कर सकें। फिलहाल यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से ही अपने स्टिकर्स बनाने का विकल्प मिल रहा था।

नए फीचर से यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

अपने खुद के स्टिकर्स बनाएं: अब आप अपनी खुद की तस्वीरों या GIF से कस्टम स्टिकर्स बना सकते हैं और उन्हें अपने चैट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

GIPHY की बड़ी लाइब्रेरी: GIPHY की विशाल लाइब्रेरी से लाखों GIF और स्टिकर्स को ब्राउज़ और डाउनलोड कर सकते हैं।

मजेदार होगी चैटिंग: अपने मूड और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कस्टम स्टिकर्स का उपयोग करना अब पहले के मुकाबले कहीं आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें:अब WhatsApp पर होंगी AI से बातें, अपनी पसंद की आवाज चुन सकेंगे आप

ऐसे यूज कर पाएंगे नया फीचर

WhatsApp खोलें: WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और अपने स्मार्टफोन पर खोलें।

स्टिकर टैब पर जाएं: इसके बाद किसी भी चैट में स्टिकर टैब पर जाएं।

नया स्टिकर बनाएं: 'Create New Sticker' विकल्प पर टैप करें।

अपनी तस्वीर या GIF चुनें: अपनी गैलरी से एक तस्वीर या GIPHY से एक GIF चुनें।

स्टिकर को कस्टमाइज़ करें: स्टिकर को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ करें। आप कई तरह के बदलाव कर सकते हैं।

स्टिकर को सेव करें: आखिर में स्टिकर को सेव करें और इसे अपने चैट्स में इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया काम का फीचर, ग्रुप जॉइन करने से पहले ही मिल जाएगी जानकारी

नया फीचर इसलिए है मजेदार?

यह नया फीचर WhatsApp को और अधिक मज़ेदार और इंटरैक्टिव बनाता है। अब यूजर्स अपने खुद के स्टिकर्स बनाकर अपनी चैट्स को और अधिक पर्सनल टच दे सकते हैं। जल्द इसका फायदा सभी यूजर्स को मिलने लगेगा और इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें