Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp is rolling out Group Description feature for communities and here is how it works

WhatsApp में आया काम का फीचर, ग्रुप जॉइन करने से पहले ही मिल जाएगी जानकारी

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक नया फीचर ग्रुप्स के लिए शामिल किया गया है। ग्रुप्स डिस्क्रिप्शन फीचर के जरिए यूजर्स को उसका हिस्सा बनने से पहले ही ग्रुप के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक और उनकी जरूरतों के हिसाब से ऐप में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, जिससे चैटिंग अनुभव बेहतर बन सके। अब नया ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर कम्युनिटीज का हिस्सा बना है, जिससे यूजर्स को ग्रुप जॉइन करने से पहले ही उसके बारे में जानकारी मिल सके।

वॉट्सऐप को मिलने वाले अपडेट्स और इसमें आने वाले नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कम्युनिटीज के लिए ग्रुप डिस्क्रिप्शंस फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह बदलाव WhatsApp for iOS वर्जन 24.16.75 में दिखा है। इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वैकल्पिक रूप से ग्रुप डिस्क्रिप्शन लिकने का विकल्प भी अब मिलने लगा है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp प्रोफाइल में दिखेंगे आपके एनिमेटेड अवतार, मजेदार होने वाली है चैटिंग

ऐसे काम करेगा नया ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर

मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को कई बार किसी नए ग्रुप का हिस्सा बनाया जाता है या फिर उसके लिए इनवाइट भेजा जाता है। केवल नाम से ग्रुप बनाने की वजह और इससे क्या फायदा होगा, हर बार पता नहीं चलता। ऐसे में ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर के साथ ग्रुप का हिस्सा बनने से पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी। यूजर्स को पता होगा कि वे ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं और ग्रुप का मकसद क्या है।

फिलहाल, नया फीचर iOS ऐप में स्टेबल वर्जन का हिस्सा बना है। ऐसे में कुछ यूजर्स को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है और बाकियों को अगले कुछ सप्ताह में यह फीचर मिलने लगेगा। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें। iOS के बाद एंड्रॉयड ऐप में भी यह फीचर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इन 35 स्मार्टफोन्स में अब नहीं चलेगा WhatsApp, आपका फोन लिस्ट में तो नहीं?

प्रोफाइल इन्फो में दिखेंगे एनिमेटेड अवतार

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स के एनिमेटेड अवतार उनकी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यूजर्स को मेटा की अन्य सेवाओं में भी खुद का अवतार बनाने और उसके स्टिकर्स तैयार करने का विकल्प मिलता है। ये अवतार कस्माइज किए जा सकेंगे और इनसे जुड़े बदलाव की टेस्टिंग बीटा वर्जन में शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें