फोटो के लिए WhatsApp लाया गजब फीचर, 'Imagine me' टाइप करते ही होगा कमाल
वॉट्सऐप का मेटा एआई आपका फोटो भी क्रिएट करेगा। यूजर्स जल्द ही ‘Imagine me’ टाइप करके मेटा एआई को फोटो जेनरेट करने के लिए कह सकेंगे। WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी X पोस्ट में देते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
AI तेजी से स्मार्टफोन्स और ऐप्स में अपनी जगह बना रहा है। कंपनियां यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में एआई ऑफर कर रही हैं। कुछ दिन पहले वॉट्सऐप में भी मेटा एआई की एंट्री हुई है। अब वॉट्सऐप का मेटा एआई आपका फोटो भी क्रिएट करेगा। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही ‘Imagine me’ टाइप करके मेटा एआई को फोटो जेनरेट करने के लिए कह सकेंगे। WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी X पोस्ट में देते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
फोटोज के सिंगल सेट को कैप्चर करने का ऑप्शन
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। नए फीचर में कंपनी यूजर्स को एआई पावर्ड इमेज जेनरेशन फीचर ऑफर करने की तैयारी कर रही है। यह फीचर यूजर्स को फोटोज के सिंगल सेट को कैप्चर करने का ऑप्शन देगा। मेटा एआई इसी का इस्तेमाल करके एआई इमेज जेनरेट करेगा। फोटोज के सेट को कैप्चर करते वक्त ध्यान रखना होगा कि इमेज क्लियर हों क्योंकि मेटा एआई इसे ऐनालाइज करके ही इमेज जेनरेट करेगा।
कन्वर्सेशन बॉक्स में टाइप करना होगा ‘Imagine me’
सेटअप पिक्चर लेने के बाद यूजर मेटा एआई कन्वर्सेशन बॉक्स में 'Imagine me' टाइप करके मेटा एआई को एआई इमेज क्रिएट करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा यूजर इस फीचर को दूसरी चैट्स में भी @Meta AI imagine me टाइप करके यूज कर सकते हैं। अच्छी बात है कि मेटा एआई इस कमांड के अलावा चैट की बातचीत को नहीं पढ़ सकता। वॉट्सऐप का यह नया फीचर ऑप्शनल है। ऐसे में अगर आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं, तो आपको इसे इनेबल करना होगा।
कभी भी कर सकेंगे डिलीट
WABetaInfo के अनुसार यूजर्स को इस फीचर का पूरा कंट्रोल मिलेगा और वे जब चाहें मेटा एआई सेटिंग्स में जाकर इन फोटो को डिलीट भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.14.13 में देखा गया है। यह शानदार फीचर अभी डेवेलप हो रहा है। कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को आने वाले अपडेट्स में रोलआउट करेगी।
(Photo: lne.es)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।