Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon top deal of the week on oneplus 12r know offer details

4 हजार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का 100W चार्जिंग वाला फोन, टॉप डील में तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी

OnePlus 12R बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। टॉप डील्स ऑफ द वीक में आप इसे 4 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फोन 100 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन की टॉप डील्स ऑफ द वीक में कंपनी का पावरफुल फोन- OnePlus 12R बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अमेजन इंडिया पर फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,998 रुपये है। टॉप डील्स ऑफ द वीक में आप इसे 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप OneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।

इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर दिया जा रहा टोटल डिस्काउंट 4 हजार रुपये तक का हो जाता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 36,700 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में 100 वॉट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई तगड़े फीचर दिए गए हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन।

वनप्लस 12R के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1264 x 2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

ये भी पढ़ें:जियो के इन सस्ते प्लान ने कराई मौज, नहीं बढ़ीं कीमतें, रोज 2GB तक डेटा

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर भी दे रही है।

(Photo: Tom's Guide)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें