Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp to bring new audio bar feature for better calling experience here are the details

वाह! बदलने जा रहा है WhatsApp कॉलिंग का तरीका, आ रहा है यह मजेदार फीचर

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को एक नया ऑडियो बार फीचर मिलेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स को किसी और ऐप में जाने के बाद भी सबसे ऊपर कॉल से जुड़े कंट्रोल्स मिलते रहेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 9 May 2024 07:21 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलने रहते हैं और इसके इंटरफेस में भी कई बदलाव किए गए हैं। बीते दिनों कंपनी ने ऐप इंटरफेस का कलर ब्लू से ग्रीन थीम पर किया है और इसेक अलावा आइकन डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। अब पता चला है कि यूजर्स को वॉट्सऐप कॉल आने पर सबसे ऊपर टॉप बार में इसकी जानकारी दी जाएगी।

वॉट्सऐप को मिलने वाले अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नई रिपोर्ट में बताया है कि जल्द यूजर्स के लिए नया ऑडियो कॉल बार आने वाला है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Android 2.24.10.18 बीटा अपडेट में नए फीचर के संकेत मिले हैं। अब यूजर्स के लिए कॉल मैनेज करना आसान हो जाएगा और वे आसानी से किसी कॉल को आंसर या म्यूट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:ट्रिक: दोस्त के साथ देखना चाहते हैं वीडियो या मूवी? अब WhatsApp कॉल पर बन जाएगा

स्क्रीनशॉट में दिखा नया बदलाव

रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को कॉल करने के बाद कॉलिंग विंडो के अलावा किसी और विंडो या ऐप में स्विच करने पर स्क्रीन के सबसे ऊपर ऑडियो बार दिखाया जाएगा। यहीं से उन्हें माइक को म्यूट करने या फिर कॉल डिस्कनेक्ट करने जैसे विकल्प मिल जाएगा। अभी किसी वॉट्सऐप कॉल को डिस्कनेक्ट करने के लिए वापस वॉट्सऐप ओपेन करना पड़ता है।

प्लेटफॉर्म का मानना है कि इस फीचर के साथ मल्टीटास्टिंग करना आसान हो जाएगा और कॉलिंग के दौरानी भी आसानी से बाकी ऐप्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे। हालांकि, यह फीचर अभी केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है और सभी यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें:गजब का जुगाड़ लाया अमेजन, पुराना डब्बा TV बन जाएगा नया स्मार्ट टीवी

रोलआउट के लिए अभी इंतजार

वॉट्सऐप का नया ऑडियो बार फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में मिल रहा है। टेस्टिंग के बाद इस फीचर को महीने के आखिर तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में इसका सपोर्ट सभी यूजर्स को स्टेबल वर्जन में मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें