Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature will allow users to create personalized AI chatbots

WhatsApp का नया फीचर मचाएगा तहलका, यूजर बना सकेंगे अपना पर्सनल एआई चैटबॉट

वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से आप पर्सनैलिटी और रोल के डीटेल एंटर करके अपना खुद का एआई कैरेक्टर बना सकते हैं। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.6.10.70 में देखा और इसके स्क्रीशॉट को भी शेयर किया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp का नया फीचर मचाएगा तहलका, यूजर बना सकेंगे अपना पर्सनल एआई चैटबॉट

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। कंपनी की कोशिश है कि वह यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाए। नए फीचर्स की लिस्ट में जो नई एंट्री हुई है, उसकी मदद से आप अपना पर्सनलाइज्ड एआई क्रिएट कर सकते हैं। इस फीचर को पिछले महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.1.26 में देखा गया था। यूजर्स को ऐप के अंदर ही अपना खुद का एआई डिजाइन और कस्टमाइज करने का ऑप्शन देता है। अब कंपनी इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए भी टेस्ट कर रही है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.6.10.70 में देखा और इसके स्क्रीशॉट को भी शेयर किया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप इस नए फीचर को ऑफर कर रहा है। आईओएस के लिए बीटा वर्जन में आए इस फीचर की मदद से आप पर्सनैलिटी और रोल के डीटेल एंटर करके अपना खुद का एआई कैरेक्टर बना सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि यूजर्स के पास एआई कैरेक्टर का बेहतर कंट्रोल होगा और यूजर अपनी जरूरत के अनुसार एआई के साथ होने वाली बातचीत को मैनेज कर सकेंगे। यूनीक एआई कैरेक्टर जेनरेट करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स से एआई कैरेक्टर से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारीयां मांगेगा।

इस जानकारी के आधार पर वॉट्सऐप यूजर्स को उपलब्ध एआई प्रोफाइल्स से अलग उनके काम का चैटबॉट मिलेगा। यूजर यह भी तय कर सकेंगे कि उनका एआई प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट या असिस्टेंस में से किस पर फोकस करे। इस प्रोसेस को आसान करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को कुछ प्रीडिफाइन्ड आंसर देगा। यह उन यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक है, जो शुरुआती स्टेप्स को फॉलो करते हुए एआई कैरेक्टर क्रिएट करने से बचना चाहते हैं। खास बात है कि इसमें यूजर्स को एआई को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें:होली में अपने फोन से क्लिक कर पाएंगे बेस्ट फोटोज, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

एआई टैब में पब्लिश होगा एआई कैरेक्टर

एआई के प्राइमरी ट्रेट्स को डिफाइन करने के बाद वॉट्सऐप इसकी पर्सनैलिटी और रोल से जुड़े कुछ अडिशनल डीटेल मांगेगा। इनमें से कुछ डीटेल्स शुरुआती डिस्क्रिप्शन के आधार पर ऑटोमैटिकली फिल हो जाएंगे। इसके बावजूद भी यूजर्स के पास इन डीटेल्स को फुल कंट्रोल होगा क्योंकि वॉट्सऐप यूजर्स को इन्हें एडिट, रिमूव या कुछ और पर्सनैलिटी ट्रेट्स या रोल्स को ऐड करने की सुविधा देगा। इन सभी इनपुट के बाद वॉट्सऐप आपके एआई प्रोफाइल को तैयार करेगा। प्रोसस पूरा होने के बाद आपका एआई कैरेक्टर एआई टैब में पब्लिश हो जाएगा। कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को आने वाले अपडेट्स में रोलआउट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें