Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to click best photos in Holi with your phone Follow these easy steps

होली में अपने फोन से क्लिक कर पाएंगे बेस्ट फोटोज, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

होली के त्योहार में अच्छी फोटोग्राफ क्लिक करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करना बेहद जरूरी है। हम ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जो त्योहार में अच्छी फोटोज क्लिक करने में काम आएंगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
होली में अपने फोन से क्लिक कर पाएंगे बेस्ट फोटोज, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

होली रंगों, खुशियों और उमंग का त्योहार है और इस मौके पर हर कोई रंगों से सराबोर होकर यादगार पलों को कैमरे में कैद करना चाहता है। अगर आपके पास DSLR नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपका स्मार्टफोन भी होली जैसे मौके पर बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकता है। बस कुछ खास टिप्स अपनाकर आप अपने मोबाइल से होली की शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

सही स्मार्टफोन का चुनाव करें

अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा फोन है, तो होली की फोटोग्राफी और भी शानदार हो सकती है। बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए ऐसे स्मार्टफोन का यूज करें जिसमें हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा (कम से कम 48MP या उससे ज्यादा) हो। इसके अलावा बेहतर नाइट मोड और HDR सपोर्ट के अलावा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और AI कैमरा फीचर्स होने पर और भी अच्छे फोटोज आएंगे।

कैमरा लेंस को सेफ रखें

होली में पानी और रंगों से मोबाइल का कैमरा गंदा या खराब हो सकता है। इसे सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ मोबाइल कवर या जिप लॉक बैग यूज करें। आप लेंस को साफ और सूखा रखने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा साथ रखें। इसके अलावा फोन को टच करते वक्त हाथ साफ और सूखे रखें।

ये भी पढ़ें:होली पर खास ऑफर! इस प्लान से रीचार्ज करने पर 29 दिन के लिए बेनिफिट्स FREE

नेचुरल लाइट का फायदा उठाएं

बेहतरीन फोटो के लिए नेचुरल लाइट सबसे अच्छी होती है। ऐसे में सुबह या दोपहर की रोशनी में फोटो क्लिक करें ताकि कलर्स नेचुरल दिखें। इसके अलावा अगर आप अगर छायादार जगह में हैं, तो HDR मोड ऑन करें। साथ ही बैकलाइट से बचें, ताकि चेहरे पर सही रोशनी आए।

बर्स्ट मोड का यूज करें

होली में रंग उड़ते हुए फोटो कैप्चर करना मुश्किल हो सकता है। इसके लिए बर्स्ट मोड (Burst Mode) का यूज करें, जिससे एक ही समय में कई फोटोज क्लिक हो जाएं और आप सबसे बेहतरीन फोटो चुन सकें।

स्लो मोशन और टाइम लैप्स वीडियो आजमाएं

अगर आप वीडियो शूट करना चाहते हैं, तो स्लो मोशन मोड में उड़ते रंगों के वीडियो बनाएं, जिससे इफेक्ट शानदार लगेगा। टाइम लैप्स से होली के जश्न को तेज स्पीड में दिखा सकते हैं, जिससे अच्छा फुटेज मिलेगा।

कलर्स का सही इस्तेमाल करें

होली की फोटोज में सही कलर्स का बैलेंस बेहद जरूरी है। बैकग्राउंड में चमकीले कलर्स (जैसे- गुलाबी, पीला, हरा, नीला) को प्राथमिकता दें। इसके अलावा सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें, जिससे रंग ज्यादा उभरकर आएं। होली की फोटो लेते वक्त रंगों को हवा में उड़ाने का सही टाइमिंग चुनें।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

पोट्रेट मोड और वाइड एंगल यूज करें

पोर्ट्रेट मोड में किसी का फोटो लें तो बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है और रंग ज्यादा निखरते हैं। इसके अलावा वाइड एंगल लेंस का यूज ग्रुप फोटो के लिए करें जिससे सभी आसानी से एक ही फ्रेम में आ सके।

एडिटिंग से बनाएं फोटोज को परफेक्ट

फोटो लेने के बाद हल्की एडिटिंग करके उसे और भी बेहतर बना सकते है। आप Snapseed, Lightroom या VSCO जैसे ऐप्स से कलर्स बेहतर कर सकते हैं। ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और सैचुरेशन को एडजस्ट कर सकते हैं और फ्रेम से अनचाही चीजें हटाने के लिए क्रॉप टूल यूज करें।

साथ ही होली खेलते समय मोबाइल को पानी और गीले हाथों से बचाएं। इसके अलावा रंग उड़ाते समय कैमरे को सीधा मुंह पर रखने से बचें। इसके अलावा अगर फोन में वॉटरप्रूफिंग नहीं है, तो उसे पॉलिथीन कवर में रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।