Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature will allow users to add people and group chats to list

WhatsApp चैट लिस्ट के लिए नया फीचर, अब आएगा इंडिविजुअल और ग्रुप चैटिंग का असली मजा

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मजेदार फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फीचर से आप अपनी चैट्स को बेहतर ढंग से ऑर्गनाइज कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 02:01 PM
share Share

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स को बेहतर ढंग से मैनेज करने का ऑप्शन देगा। वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का नाम Add people and group chats to lists है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी दी और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं।

नए फीचर में इमोजी का भी कर सकेंगे यूज
WABetaInfo ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप यूजर्स को नई लिस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन दे रहा है। नया फीचर यूजर्स को चैट्स को ऑर्गनाइज करने की सुविधा देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने से यूजर इंडिविजुअल और ग्रुप कॉन्टैक्ट्स को कस्टम लिस्ट में ऐड कर सकेंगे। खास बात है कि यूजर अपनी लिस्ट को एक नाम भी दे सकेंगे और इसके लिए यूजर इमोजी भी यूज कर सकेंगे।

बीटा टेस्टिंग के बाद रिलीज होगा स्टेबल अपडेट
यह फीचर उन यूजर्स को काफी पसंद आएगा, जो अपने खास कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स के तुरंत ऐक्सेस करने के लिए एक शॉर्टकट तलाश रहे थे। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.9 में देखा है। यह फीचर अभी डिवेलप हो रहा है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹8,999 में आपका होगा 108MP कैमरे वाला फोन, स्मार्टवॉच फ्री, 31 अगस्त तक मौका

बदलने वाला है वॉट्सऐप का रंग
वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए नया थीम फीचर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप के मेन ब्रैंडिंग कलर को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.6 में देखा है। कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में कंपनी मेन ग्रीन कलर थीम के अलावा यूजर्स को ब्लैक और वाइट का ऑप्शन दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें