Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel days live again on amazon smartwatch free with 108mp smartphone

वाह! 8,999 रुपये में आपका होगा 108MP कैमरे वाला फोन, स्मार्टवॉच फ्री, 31 अगस्त तक धमाकेदार सेल

31 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में आप आइटेल के शानदार फोन itel S24 को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। 16जीबी रैम और 108MP कैमरा वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसे आप बंपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फोन के साथ स्मार्टवॉच फ्री मिल रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 12:23 PM
share Share

सस्ते दाम में धाकड़ कैमरा वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर एक बार फिर से itel Days सेल शुरू हो गई है। 31 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में आप आइटेल के शानदार स्मार्टफोन itel S24 को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। 16जीबी रैम (8जीबी रियल+8जीबी वर्चुअल) और 108MP कैमरा वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। सेल में इस फोन पर 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फोन पर कंपनी तगड़ा कैशबैक भी दे रही है। आप इस फोन को बंपर एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सबसे खास बात है कि फोन के साथ आपको शानदार फीचर वाली एक धांसू स्मार्टवॉच फ्री मिलेगी।

itel days

itel S24 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 8जीबी रियल के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:कोल्ड ड्रिंक में वायरस वाले वॉट्सऐप मेसेज से हड़कंप, सरकार की वॉर्निंग

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक QVGA डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड itel OS 13 पर काम करता है।

(Photo: justech24)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें