Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature to add sticker photos to status updates coming soon

स्टेटस अपडेट के लिए WhatsApp का तगड़ा फीचर, स्टिकर का नया ऑप्शन करेगा कमाल

वॉट्सऐप का यह लेटेस्ट फीचर स्टेटस अपडेट से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट्स में स्टिकर फोटोज ऐड कर सकेंगे। नया फीचर कॉन्टेंट स्टिकर का ऑप्शन देगा, जिसका इस्तेमाल करके यूजर एक स्टेटस अपडेट में मल्टिपल फोटो ऐड कर सकेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
स्टेटस अपडेट के लिए WhatsApp का तगड़ा फीचर, स्टिकर का नया ऑप्शन करेगा कमाल

वॉट्सऐप (WhatsApp) में स्टेटस अपडेट के लिए नया फीचर आने वाला है। कंपनी का यह लेटेस्ट फीचर स्टेटस अपडेट से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट्स में स्टिकर फोटोज ऐड कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को नए कॉन्टेंट स्टिकर का ऑप्शन देगा, जिसका इस्तेमाल करके यूजर एक स्टेटस अपडेट में मल्टिपल फोटो ऐड कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.10 में देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

वीडियो पर भी लगा सकेंगे स्टिकर

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर को देख सकते हैं। यह फीचर मल्टिपल फोटो को एक सिंगल स्टेटस अपडेट में पोस्ट करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर एक बार में अपने बेस्ट मूमेंट्स को वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को दिखा सकते हैं। नया फीचर अलग-अलग स्टेटस अपडेट को पोस्ट करने की जरूरत को खत्म करने का दम रखता है। खास बात है कि यूजर स्टेटस अपडेट के जरिए शेयर किए जाने वाले वीडियो पर भी स्टिकर फोटो लगा सकते हैं। वीडियो में अडिशल इमेज के ऐड होने से स्टेटस अपडेट और मजेदार हो जाएगा।

इंस्टाग्राम स्टोरी से इंस्पायर्ड फीचर

रिपोर्ट के अनुसार स्टिकर फोटो को रिसाइज किया जा सकेगा और ये मुवेबल भी होंगे, ताकि यूजर इसे अपनी जरूरत के अनुसार अरेंज कर सकें। WABetaInfo ने बताया कि ये स्क्वेयर, सर्कुलर और स्टार जैसे कई शेप में आएंगे। इससे यूजर को अपने स्टेटस अपडेट के डिजाइन को सेलेक्ट करने में भी आसानी होगी। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में लगाए जाने वाले स्टिकर्स से इन्सपायर्ड है। बताते चलें कि वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप के नए फीचर बदल देंगे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस, बहुत कुछ है खास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें