Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp upcoming new features will enhance your app experience know all details

WhatsApp के नए फीचर बदल देंगे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस, बहुत कुछ है खास, जानें हर डीटेल

कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोलआउट करती रहती है। बीते कुछ दिनों में भी वॉट्सऐप में कई धांसू फीचर्स की एंट्री हुई है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp के नए फीचर बदल देंगे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस, बहुत कुछ है खास, जानें हर डीटेल

वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। यह ऐप फोटो, वीडियो और दूसरे मीडिया फाइल्स को शेयर करने के साथ ही वॉयस और वीडियो कॉलिंग भी ऑफर करता है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोलआउट करती रहती है। बीते कुछ दिनों में भी वॉट्सऐप में कई धांसू फीचर्स की एंट्री हुई है। ये फीचर अभी बीटा वर्जन में आए हैं। उम्मीद है कि कंपनी इनके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट करेगी। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और समझते हैं कि कैसे ये आपके वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को बदलने वाले हैं।

1. बदलने वाला है स्टेटस अपडेट करने का अंदाज

वॉट्सऐप ने बीटा वर्जन में स्टेटस अपडेट के लिए तगड़ा फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोटो और वीडियो को स्टेटस अपडेट में म्यूजिक के साथ शेयर कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.2.5 में देखा है। WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वॉट्सऐप का यह ऑप्शन ड्रॉइंग एडिटर में मौजूद है।

Photo: WABetaInfo

बीटा यूजर इस फीचर की मदद से अपने स्टेटस अपडेट को म्यूजिक के साथ शेयर कर सकते हैं। स्टेटस अपडेट के लिए म्यूजिक लाइब्रेरी इंस्टाग्राम वाली ही है। इसमें यूजर्स को उनकी पसंद के आर्टिस्ट, गाने और ट्रेंडिंग ट्रैक को सर्च और सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार यूजर को स्टेटस अपडेट में म्यूजिक क्लिप के लिए 15 सेकेंड की ड्यूरेशन लिमिट मिलेगी।

2. इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी में शेयर कर सकेंगे अपडेट

वॉट्सऐप यूजर्स को क्रॉस प्लैटफॉर्म कॉन्टेंट शेयरिंग वाले फीचर का लंबे समय से इंतजार है। पिछले महीने मेटा न्यूजरूम ने अनाउंस किया था कि वॉट्सऐप में अकाउंट्स सेंटर की एंट्री हुई है। अकाउंट सेंटर एक सेंट्रल हब है, जहां से यूजर मेटा के दूसरे प्लैटफॉर्म में वॉट्सऐप इंटीग्रेशन को मैनेज कर सकेंगे। वॉट्सऐप का अकाउंट्स सेंटर यूजर्स को कॉन्टेंट शेयरिंग का ज्यादा कंट्रोल देगा।

Photo: WABetaInfo

इसकी मदद से यूजर वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर होने वाली क्रॉस पोस्टिंग को ऑन या ऑफ कर सकेंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है। ऐप में यह बाइ डिफॉल्ट डिसेबल ही मिलेगा। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

3. एक फोन में ऐड कर सकेंगे कई अकाउंट

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ऐप में मल्टिपल अकाउंट को ऐड करने वाला फीचर आ गया है। कंपनी ने इसे पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.17.8 में रिलीज किया था और अब यह वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.2.10.70 में भी आ गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने से यूजर अपने आईफोन और आईपैड में सिंगल ऐप के अंदर अलग-अलग अकाउंट्स को लॉगिन कर सकेंगे। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काम आएगा, जो अलग-अलग नंबर से कई वॉट्सऐप अकाउंट को यूज करते हैं।

Photo; WABetaInfo

रिपोर्ट के अनुसार ऐप में नया अकाउंट ऐड पर यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला यह कि यूजर डिवाइस को प्राइमरी अकाउंट के तौर पर सेटअप कर सकेंगे और दूसरा यह कि यूजर कंपैनियन अकाउंट को लिंक करने के लिए QR कोड को स्कैन कर सकेंगे। वॉट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को सिंगल ऐप में सारे कन्वर्सेशन को सेव रखने का ऑप्शन देगा। यूजर स्विच करने पर ऐप को रीस्टार्ट करने की जरूरत पड़ सकती है। यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। कंपनी अपकमिंग अपडेट्स में इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

4. व्यू वन्स फोटो और वीडियो के लिए बड़ा अपडेट

वॉट्सऐप बीटा में View Once Media On Linked डिवाइस वाले फीचर की एंट्री हो गई है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.7 में आ गया है। पिछले साल वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप ऐप के साथ दूसरे लिंक्ड डिवाइसेज के लिए सेंड व्यू वन्स मीडिया फीचर को इनेबल किया था। इससे यूजर एक्सपीरियंस तो बेहतर हुआ ही था, साथ ही इससे अलग-अलग डिवाइसेज के बीच कम्यूनिकेशन में सुविधा होती थी। हालांकि, इसमें यूजर्स को लिंक्ड डिवाइसेज पर व्यू वन्स मेसेज को ओपन करने की सुविधा नहीं मिलती थी।

Photo: WABetaInfo

अब कंपनी नए अपडेट में लिंक्ड डिवाइसेज के लिए व्यू वन्स पर सेट करके भेजे गए फोटो, वीडियो और वॉइस मेसेज को ओपन करने का ऑप्शन दे रही है। यह फीचर उन यूजर्स के काफी काम आएगा, जो अलग-अलग डिवाइसेज पर वॉट्सऐप यूज करते हैं। इस अपडेट के आने से यूजर्स को व्यू वन्स मेसेज को देखने के लिए प्राइमरी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी

ये भी पढ़ें:12GB तक की रैम वाले फोन्स पर कमाल की डील, 9 हजार रुपये से कम हुई कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें