Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp launched new Message Drafts feature auto save unfinished messages Here is how it works

WhatsApp पर आया नया ड्राफ्ट मैसेज फीचर, अब आसानी से मिलेंगे अधूरे लिखे Messages

WhatsApp New Feature: WhatsApp ने Draft Message नाम की एक नई सुविधा शुरू की है। इस फीचर के तहत जिन Chats में ड्राफ्ट मैसेज होगा वो चैट सबसे ऊपर दिखेंगी। यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 11:16 AM
share Share

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। WhatsApp ने Draft Message नाम की एक नई सुविधा शुरू की है। इस फीचर के तहत जिन Chats में ड्राफ्ट मैसेज होगा वो चैट सबसे ऊपर दिखेंगी। यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।

वॉट्सऐप का कहना है कि यह फीचर इसलिए लाया है ताकि यूजर्स को याद रह सकें की वो किसी को मैसेज भेज रहे थे और वो मैसेज Unsend रह गया है। इसके साथ ही टाइप किए गए मैसेज को चैट थ्रेड में खो जाने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें:अब बिना SIM करें Calls और SMS, शुरू हुई भारत की पहली Satellite to Device सर्विस
WhatsApp ने Draft Message नाम की एक नई सुविधा शुरू की है।

WhatsApp का ड्राफ्ट फीचर ऐसे करेगा आपकी मदद

नए अपडेट के साथ अब WhatsApp पर कोई भी अधूरा मैसेज आटोमेटिकली एक "ड्राफ्ट" लेबल ले लेगा और चैट लिस्ट के टॉप पर दिखाई देगा। ऐसे में यूजर्स उन अधूरे मैसेज पर ध्यान दे पाएंगे जो वो उस समय नहीं भेज पाएं हैं और वह तुरंत वहीं से शुरू कर सकें जहां उन्होंने छोड़ा था। इससे यूजर आसानी से पहचान सकेंगे कि कौन सी चैट में मैसेज अभी तक भेजे नहीं गए हैं।

WhatsApp कस्टम फीचर

WhatsApp ने हाल ही में ‘कस्टम लिस्ट्स’ फीचर की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को अलग-अलग कैटिगरी में अरेंज कर सकेंगे और फिर बेहद आसानी से अपने दोस्त, रिश्तेदार या अन्य जरूरी लोगों से चैट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:₹599 में रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, FREE में पाएं 350 टीवी चैनल, Disney+ Hotstar

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें