Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest broadband plan get superfast 30mbps internet disney plus hotstar and 350 tv channels free

₹599 में रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, FREE में लें 350 टीवी चैनल्स, Disney+ Hotstar, राऊटर का मजा

Airtel Cheapest Wifi Plan: अच्छा फास्ट चलने वाला Wifi प्लान सर्च कर रहे हैं तो Airtel की वाई-फाई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल 600 रुपये से कम में आपको एक ऐसा प्लान ऑफर करता है जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, 20 OTT और 350 टीवी चैनल मिलेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 07:00 PM
share Share

Airtel Cheapest Wifi Plan: घर के लिए एक अच्छा फास्ट चलने वाला Wifi प्लान सर्च कर रहे हैं तो Airtel की वाई-फाई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल 600 रुपये से कम में आपको एक ऐसा प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, 20 OTT और 350 टीवी चैनल का मजा मिल जाएगा। एयरटेल का यह प्लान मनोरंजन का पूरा पैक है। हम यहां एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। आइए डिटेल में बताते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में:

Airtel के 599 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल का यह वाई-फाई प्लान मनोरंजन के लिए बेस्ट है। इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ 20 और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में 350 से अधिक (एचडी सहित) टेलीविजन चैनल और हाई-स्पीड वायरलेस वाई-फाई शामिल हैं। इस प्लान में आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड से फास्ट इंटरनेट मिलता है।

ये भी पढ़ें:अब बिना SIM करें Calls और SMS, शुरू हुई भारत की पहली Satellite to Device सर्विस

बता दें कि आपको 599 रुपये वाले प्लान के साथ 6 महीने तक के लिए खरीदने पर आपको इसके साथ वाई-फाई राऊटर फ्री मिलता है। वैसे एयरटेल के वाई-फाई का इंस्टालेशन कास्ट 1500 रुपये है।

Airtel के 499 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल के बेसिक वाई-फाई प्लान की कीमत 499 रुपये महीना है और यह प्लान एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में 40 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड वाई-फाई यूज करने वाली छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें:सावधान: TRAI के नाम पर आ रहे फोन नंबर बंद करने से जुड़े Fake Calls, न करें गलती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें