बिना फोन नंबर के WhatsApp में होगी चैटिंग, बगैर PIN कोड नहीं हो पाएंगी बातें
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। अब ऐप एक यूजरनेम और पिन फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स बिना कॉन्टैक्ट नंबर शेयर किए चैटिंग कर पाएंगे।
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और अब एक नया सुरक्षा फीचर इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स बिना अपना नंबर शेयर किए केवल यूजरनेम की मदद से चैटिंग कर पाएंगे। इस तरह चैटिंग के लिए यूजर्स को एक PIN एंटर करना होगा, जो तय करेगा कि चैटिंग सुरक्षित हो।
वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने बताया है कि जल्द मेसेजिंग ऐप में Username और PIN फीचर मिलने लगेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स बिना अपना कॉन्टैक्ट नंबर सामने वाले के साथ शेयर किए, उसके साथ चैटिंग शुरू कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि नया फीचर कैसे काम करेगा।
ऐसे काम करेगा यूजरनेम फीचर
वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.18.2 में नए सुरक्षा फीचर्स यूजरनेम और PIN की जानकारी मिली है। नया यूजरनेम फीचर ठीक इंस्टाग्राम यूजरनेम की तरह काम करेगा। यानी कि वॉट्सऐप यूजर्स अपना यूनीक यूजरनेम क्रिएट कर सकेंगे और इसे बाकियों के साथ शेयर करते हुए चैटिंग शुरू कर पाएंगे। उन्हें अपना नंबर नहीं शेयर करना होगा।
पिन एंटर करने के बाद होगी चैटिंग
यूजर्स को नई सिक्योरिटी लेयर के लिए 4 डिजिट का एक पिन भी क्रिएट करना होगा। जब भी कोई यूजरनेम की मदद से आपको मेसेज भेजना चाहेगा और चैटिंग शुरू करना चाहेगा तो उसे यह 4 डिजिट पिन एंटर करना होगा। इस तरह किसी यूजरनेम के लीक या शेयर होने पर ढेर सारे अनजान लोगों के मेसेजेस आने की टेंशन नहीं रहेगी।
अगर सामने वाले के पास आपका कॉन्टैक्ट नंबर है तो उसे यूजरनेम या फिर पिन की जरूरत नहीं होगी। आपको बताते चलें, फिलहाल नया फीचर डिवेलपमेंट मोड में है और अगले कुछ सप्ताह में इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है। पहले इसे बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाएगा और बाद में सभी को इसका फायदा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।