WhatsApp कॉलिंग में अब आएगा असली मजा, आ रहे हैं नए AR फिल्टर्स
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में AR Filters फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। सामने आया है कि इन फीचर्स का फायदा यूजर्स को कॉलिंग के दौरान मिलेगा और कॉलिंग मजेदार होने वाली है।
मेटा की ओनरशिप वाला लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक मजेदार नया फीचर लाने जा रहा है। यह फीचर है Augmented Reality (AR) पर आधारित होगा और वीडियो और ऑडियो कॉल को और भी मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने में मदद करेगा। इस फीचर का डिवेलपमेंट शुरू हो गया है और जल्द बीटा वर्जन में इसका फायदा यूजर्स को मिलने लगेगा।
वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि मेसेजिंग ऐप एक नया AR इफेक्ट्स और फिल्टर पैकेज डिवेलप कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पैकेज को फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बनाया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान चेहरे पर मजेदार फिल्टर्स और इफेक्ट्स लगा सकेंगे।
ऐप का हिस्सा बन सकते हैं ये फिल्टर्स
AR इफेक्ट्स और फिल्टर्स के साथ कॉलिंग के दौरान यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
डायनामिक फेशियल फिल्टर: त्वचा की बनावट को चिकना करने और कम रोशनी में बेहतर विजुअल्स दिखाने के लिए यह फिल्टर काम आ सकता है।
बैकग्राउंड कस्टमाइजेशन: माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम जैसे विकल्पों में बैकग्राउंड छुपाने या वर्चुअल बैकग्राउंड लगाने का ऑप्शन मिलता है, जो वॉट्सऐप का हिस्सा बन सकता है।
इंटरैक्टिव ऑब्जेक्ट: कॉल के दौरान 3D ऑब्जेक्ट को फ्रेम में जोड़ने और उनके साथ बातचीत करने का विकल्प भी मिल सकता है। साथ ही चेहरे पर भी कई तरह के मजेदार फिल्टर्स लगाए जा सकेंगे।
WhatsApp का यह नया फीचर अभी भी डिवेलपमेंट मोड में है और इसकी रिलीज डेट का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
अन्य चैटिंग ऐप्स को मिलेगी टक्कर
नया फीचर WhatsApp को Snapchat और Instagram जैसे विकल्पों से टक्कर लेने में मदद करेगा, जिनमें पहले से ही AR इफेक्ट्स और फिल्टर्स मिलते हैं। इसके अलावा फीचर यूजर्स के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देगा और उन्हें कॉल पर अधिक समय बिताने का मन करेगा। देखना होगा कि वॉट्सऐप नए फीचर को कैसे शामिल करता है और इसे कितना पसंद किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।