Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to hide your whatsapp profile photo from strangers to prevent stalking

अनजान लोगों से छुपाएं अपनी WhatsApp प्रोफाइल फोटो, कोई नहीं कर पाएगा जासूसी

अगर आप WhatsApp में अपना प्रोफाइल फोटो हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते और जासूसी से बचना चाहते हैं तो प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ जरूरी बदलाव जरूर कर लेने चाहिए। हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। ऐप में अपनी प्रोफाइल फोटो लगाना एक आम बात है, लेकिन आप शायद नहीं चाहते कि हर कोई इसे देख पाए। अच्छी बात यह है कि WhatsApp आपको अपनी प्रोफाइल फोटो को अजनबियों से छुपाने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको बेहद आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

अगर आप WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए प्राइवेसी सेटिंग्स में जरूरी बदलाव करें।

WhatsApp खोलें: सबसे पहले, अपने फोन पर WhatsApp ऐप ओपेन करें।

सेटिंग्स में जाएं: ऐप के नीचे दाईं ओर स्थित तीन डॉट्स वाले आइकन पर टैप करें। फिर Settings ऑप्शन चुनें।

अकाउंट पर जाएं: सेटिंग्स मेन्यू में Account विकल्प पर टैप करें।

प्राइवेसी पर जाएं: अकाउंट सेटिंग्स में आपको Privacy ऑप्शन का चुनाव करना होगा।

प्रोफाइल फोटो पर जाएं: प्राइवेसी सेटिंग्स में जाने के बाद Profile Photo ऑप्शन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp का जबरदस्त फीचर, QR कोड स्कैन करो और फट से ट्रांसफर हो जाएंगे चैट्स

अपनी पसंद चुनें: यहां आप चुन सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकता है। आपके पास तीन विकल्प होते हैं,

Everyone- यह डिफॉल्ट ऑप्शन है और इसका मतलब है कि कोई भी आपकी प्रोफ़ाइल तस्वीर देख सकता है, चाहे वह आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट का हिस्सा हो या ना हो।

My Contacts- अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो केवल आपके कॉन्टैक्ट्स ही आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे।

No one- इस ऑप्शन पर टैप करने की स्थिति में तो कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएगा।

अगर आप चाहते हैं कि अजनबी आपकी फोटो ना देख सकें तो दूसरे या तीसरे विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

Done पर टैप करें: अपनी पसंद चुनने के बाद Done बटन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें:अपने स्मार्टवॉच में चलाएं WhatsApp और बिना फोन करें चैटिंग, काम की ट्रिक

बताते चलें, My Contacts ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आप चाहें तो चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से अपनी प्रोफाइल फोटो हाइड कर सकते हैं या फिर केवल चुनिंदा लोगों को ही प्रोफाइल फोटो दिखा सकते हैं। प्रोफाइल फोटो बदलने की स्थिति में आपको प्राइवेसी सेटिंग्स में जरूरी बदलाव करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें