Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is working on an advanced username feature with pin support for iphone users

वॉट्सऐप का नया सेफ्टी फीचर, अनजान व्यक्ति शुरू नहीं कर पाएगा चैट, सेफ रहेगा फोन नंबर

WABetaInfo ने बताया कि लेटेस्ट डेवलपमेंट में, कंपनी iOS पर पिन सपोर्ट के साथ यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर iOS बीटा 24.18.10.70 वर्जन में देखा गया था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 08:07 AM
share Share

अब WhatsApp पर कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे बातचीत शुरू नहीं कर पाएगा और न ही आपका मोबाइल नंबर देख पाएगा। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए प्लटफॉर्म को सेफ बनाने के लिए काम करता आ रहा है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि WhatsApp बीटा बिल्ड में iOS यूजर्स के लिए नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। दरअसल, वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि लेटेस्ट डेवलपमेंट में, कंपनी iOS पर पिन सपोर्ट के साथ यूजरनेम (Username With PIN) फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर पहले Android पर काम करते हुए देखा गया था। यह फीचर iOS बीटा "24.18.10.70" वर्जन में देखा गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम में इनरोल बीटा टेस्टर्स के लिए भी रोलआउट नहीं किया गया है। हालांकि, आपको अपने iPhone ऐप के लिए वॉट्सऐप बीटा को अपडेट रखना होगा ताकि यह फीचर रोलआउट होने बाद आपको मिल सके। बता दें कि, यूजरनेम, मोबाइल नंबर को प्राइवेट रखते हुए दूसरों के साथ चैट करने के लिए एक संभावित ऑप्शन के रूप में काम कर सकता है।

फ्यूचर अपडेट में iOS यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

iPhone यूजर्स को मिलेगा यूजरनेस सपोर्ट

भविष्य में, आईफोन यूजर्स को यूजरनेम के माध्यम से लोगों के साथ बातचीत करने के लिए यूजरनेम सपोर्ट मिल सकता है। इस ऑप्शन को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए पिन इंटीग्रेशन भी मिल सकता है। यह फीचर यूजर की प्राइवेसी को बढ़ाते हुए बातचीत को अधिक सुरक्षित और प्राइवेट बना सकता है। साथ ही, iOS यूजर्स को यह चुनने का ऑप्शन भी मिल सकता है कि वे किस माध्यम से चैट करना चाहते हैं: यूजरनेम से या फिर फोन नंबर से।

ये भी पढ़े:सैमसंग ने लॉन्च किया एक्स्ट्रा सिक्योरिटी वाला फोन, ऑनलाइन फ्रॉड से रखेगा सेफ

गेटकीपर के रूप में काम करेगा नया फीचर

यूजरनेम पिन फीचर उन लोगों को बातचीत शुरू करने की अनुमति देगा, जिनके पास सही पिन है, वे ही पहली बार आपसे संपर्क कर सकेंगे। यह एक गेटकीपर के रूप में काम करेगा जो यह कंट्रोल करेगा कि आपके यूजरनेम का उपयोग करके कौन आपसे संपर्क कर सकता है। यूजर्स को यूजरनेम पिन बदलने या हटाने का ऑप्शन भी मिल सकता है। यह आपको उन लोगों के साथ बातचीत को सीमित करने की अनुमति देगा जो पुराने पिन के माध्यम से आपसे संपर्क कर सकते हैं।

WABetaInfo ने बताया कि यूजरनेम पिन में प्राइवेट या सेंसिटिव डिटेल नहीं होने चाहिए, जैसे कि वेरिफिकेशन कोड। यह फीचर ऑप्शनल होगा और यदि आप इस फीचर को कॉन्फिगर नहीं करते हैं, तो यूजरनेम उन लोगों के लिए सुलभ होगा जो इसे जानते हैं। ऐसे यूजर बिना किसी वेरिफिकेशन के चैट शुरू कर सकते हैं। हालांकि, पिन नए यूजर्स से चैट को सीमित करेगा जबकि यह सुनिश्चित करेगा कि संपर्क और चल रही बातचीत अप्रभावित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें