Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung launched galaxy quantum 5 as a highly secure version of samsung galaxy a55 smartphone

सैमसंग ने लॉन्च किया एक्स्ट्रा सिक्योरिटी वाला फोन, ऑनलाइन फ्रॉड से रखेगा सेफ; ये है खास

सैमसंग ने अपने सुरक्षित फोन के तौर पर Samsung Galaxy Quantum 5 को लॉन्च किया है। यह कोई और नहीं बल्कि Samsung Galaxy A55 की ही सुरक्षित वर्जन है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन में क्या है खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 06:45 AM
share Share

सैमसंग ने अपने सुरक्षित फोन के तौर पर Samsung Galaxy Quantum 5 को लॉन्च किया है। यह कोई और नहीं बल्कि Samsung Galaxy A55 की ही सुरक्षित वर्जन है, जो आईडी क्वांटिक की एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी चिप के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को अपने घरेलू बाजार यानी दक्षिण कोरियाई में लॉन्च किया है। यानी यह फोन केवल दक्षिण कोरियाई बाजार और एसके टेलीकॉम नेटवर्क के लिए उपलब्ध है, इसलिए यदि आप दक्षिण कोरिया में नहीं रहते हैं तो आप इसे नहीं खरीद पाएंगे।

दरअसल, गैलेक्सी क्वांटम 5, गैलेक्सी A55 का ही एक वैरिएंट है जिसमें क्वांटम क्रिप्टोग्राफी सिक्योरिटी चिप है, जो इसे ऑनलाइन बैंकिंग जैसी चीजों के लिए ज्यादा सुरक्षित बनाती है। फोन को दक्षिण कोरियाई टेलीकॉम कैरियर SK टेलीकॉम के सहयोग से बनाया गया है।

Samsung Galaxy Quantum 5

आईडी क्वांटिक का क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (QRNG) चिप रैंडम नंबर्स जनरेट करने के लिए क्वांटम फिजिक्स का उपयोग करता है। ट्रेडिशनल रैंडम नंबर जेनरेटर के विपरीत, जो आउटसाइड फैक्टर्स से प्रभावित हो सकते हैं, QRNG ऐसे नंबर्स जनरेट करता है, जो वास्तव में रैंडम और अनप्रिडिक्टेबल होते हैं। इन नंबर्स का उपयोग बायोमेट्रिक्स या पासवर्ड जैसे संवेदनशील डेटा के एन्क्रिप्शन/डिक्रिप्शन प्रोसेस में किया जाता है। QRNG चिप को शामिल करने के अलावा, डिवाइस काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी A55 जैसा ही है।

ये भी पढ़े:7500 रुपये का सस्ता फोन लाया रियलमी, दिखने में भी धांसू, मिलेगा 32MP कैमरा

Samsung Galaxy Quantum 5 की खासियत

Samsung Galaxy Quantum 5

सैमसंग क्वांटम 5 में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह एक्सीनॉस 1480 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, और यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिवाइस ID Quantique की क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (QRNG) चिप से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी है।

कीमत और कलर ऑप्शन

फिलहाल कंपनी ने इसे साउथ कोरिया में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत KRW 618,200 (लगभग 39,000 रुपये) है और इसे तीन कलर ऑप्शन - ऑसम आइस ब्लू, ऑसम लिलाक और ऑसम नेवी में लॉन्च किया गया है। यह फोन दक्षिण कोरिया प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें