Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is working on a feature to share music through status updates

WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए आ रहा कमाल का फीचर, शेयर कर सकेंगे म्यूजिक

वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 03:27 PM
share Share

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी स्टेटस अपडेट के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। WABeataInfo ने इस अपकमिंग फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.11 में देखा है। कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है और जल्द ही इसे टेस्टर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें आप इसकी झलक देख सकते हैं।

ड्रॉइंग एडिटर में इंटीग्रेटेड होगा फीचर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर करने वाला फीचर ड्रॉइंग एडिटर में इंटीग्रेटेड होगा, जो स्टेटस अपडेट के लिए फोटो और वीडियो सेलेक्ट करने पर दिखता है। इस एडिटर में यूजर्स को एक नया म्यूजिक बटन देखने को मिलेगा। इस बटन की मदद से यूजर गाने या अपनी पसंद के आर्टिस्ट को सर्च कर सकेंगे। गाना सेलेक्ट होने पर यह ऑटोमैटिकली स्टेटस अपडेट में ऐड हो जाएगा। यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप का काफी पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देने वाला होगा।

जल्द रिलीज हो सकता है स्टेबल अपडेट
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट में म्यूजिक के जरिए अपने मूड को एक्सप्रेस कर सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी से काफी मिलता-जुलता है। इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच स्टोरी को बेहतर बनाने के लिए ऑफर किया जा रहा म्यूजिक शेयरिंग ऑप्शन काफी पॉप्युलर है। जल्द ही वॉट्सऐप यूजर भी इंस्टाग्राम यूजर्स की तरह ही अपनी फीलिंग्स या किसी खास पल को साउंडट्रैक के साथ और एक्सप्रेसिव बना सकेंगे। वॉट्सऐप इस फीचर को अभी डिवेलप कर रहा है। जल्द ही इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो सकती है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए 108MP के कैमरा वाले फोन, मिलेगा 50MP तक का सेल्फी कैमरा, टॉप 3 डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें