Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great indian festival top 3 deals on 108mp camera phones list includes honor redmi and realme

सस्ते हो गए 108MP के कैमरा वाले फोन, मिलेगा 50MP तक का सेल्फी कैमरा, अमेजन सेल में मची लूट

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाले फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन फोन को आप बैंक ऑफर और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। फोन्स पर शानदार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सीजन में बेस्ट कैमरा वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाले फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन फोन को आप बैंक ऑफर और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। फोन्स पर शानदार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन फोन की खास बात है कि इनमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 108MP के कैमरे वाले फोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में।

1. HONOR 200 Lite 5G

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 17,998 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में फोन पर करीब 900 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 16,900 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

2. Redmi Note 13 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। सेल में फोन पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को 800 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर 15,199 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। रेडमी के इस फोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलेगा।

अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

3. Realme 12 5G

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 14,473 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। इस फोन पर करीब 724 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 13650 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, फोन में 108 मेगापिक्सल का 3x जून पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर आपके इस फोन में 6100+ 5G चिपसेट मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें