WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, क्रिएट कर सकेंगे पर्सनलाइज्ड एआई चैटबॉट
वॉट्सऐप का नया फीचर एआई की मदद से पर्सनलाइज्ड चैटबॉट क्रिएट करने की सुविधा देगा। यह फीचर अभी डिवेलप हो रहा है। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर के बारे में कुछ डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को एआई की मदद से पर्सनलाइज्ड चैटबॉट क्रिएट करने की सुविधा देगा। यह फीचर अभी डिवेलप किया जा रहा है। इसी बीच WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर के बारे में कुछ डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ऐप के अंदर क्रिएट और कस्टम एआई चैटबॉट ऑफर करने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.1.26 में देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
प्रोडक्टिविटी को बेहतर कर सकेंगे यूजर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर की झलक देख सकते हैं। स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कंपनी यूजर्स को जरूरत और प्रीफरेंस के आधार पर एआई चैटबॉट का पर्सनलाइज करने का ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इसका मतलब हुआ कि इस फीचर के रोलआउट होने पर आप एआई की मदद से अपनी प्रोडक्टिविटी को बेहतर कर सकेंगे। साथ ही यह आपके एंटरटेनमेंट और दूसरी चीजों को भी बेहतर बनाएगा।
जिन यूजर्स को चैटबॉट को यूज करने में समस्या होगी, उन्हें वॉट्सऐप सुझाव देगा ताकि यूजर्स को चैटबॉट क्रिएट करने में परेशानी न हो। WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए है उसके अनुसार इस फीचर का नाम AI Character हो सकता है। ऐसा ही एक फीचर इंस्टाग्राम के लिए एआई स्टूडियो वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है। अब पैरेंट कंपनी मेटा इस फीचर को जल्द ही वॉट्सऐप में इंटीग्रेट करने की भी तैयारी कर रही है।
बीटा यूजर्स के लिए जल्द हो सकता है रोलआउट
वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। अभी इसे बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका बीटा रोलआउट करेगी। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।