Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great republic day sale smartphone deal under rupees 10000 list includes samsung galaxy m05

ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में मची लूट, ₹6249 में मिल रहा सैमसंग का स्मार्टफोन, टॉप 3 डील

यहां हम अमेजन सेल की टॉप 3 सबसे किफायती स्मार्टफोन डील्स के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग का एक फोन भी शामिल है, जिसकी कीमत मात्र 6,249 रुपये है। सेल में आप इन फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on

10 हजार रुपये से कम की कीमत में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आज से शुरू हुई ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आपके लिए ही है। इस धमाकेदार सेल में आप 10 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर्स वाले फोन खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस सेल की टॉप 3 सबसे किफायती स्मार्टफोन डील्स के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग का एक फोन भी शामिल है, जिसकी कीमत मात्र 6,249 रुपये है। 19 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप 9 हजार रुपये से कम में तगड़ा 5G फोन भी खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन्स पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Samsung Galaxy M05

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 6,249 रुपये में मिल रहा है। फोन पर करीब 312 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 5,900 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यहां से खरीदें

Lava O3

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 6,199 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 10 पर्सेंट तक कर सकते हैं। फोन पर 5,850 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 310 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। फोन 8जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 6.75 इंच का पंच-होल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

यहां से खरीदें

Tecno Pop 9 5G

इस 5G फोन की कीमत 9,499 रुपये है। सेल में इस पर 750 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। फोन के साथ कंपनी करीब 475 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:ओप्पो का नया फोन पेंसिल से भी पतला, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर, अगले महीने लॉन्च

एक्सचेंज ऑफर में आपको 9 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। टेक्नो के इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का सोनी एआई कैमरा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें