Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is widely rolling out a chat message draft feature to ios know details

WhatsApp चैटिंग के लिए आया बड़े काम का फीचर, iOS यूजर्स की हो गई मौज

वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। कंपनी के ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार यूजर्स को अब आधा टाइप हुए अनसेंट मेसेज को पहचानने में आसानी होगी। इसके लिए कंपनी ड्राफ्ट लेबल दे रही है। आइए जानत हैं डीटल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 07:36 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है। इस नए फीचर का नाम- चैट मेसेज ड्राफ्ट है। कंपनी ने इस नए फीचर को iOS के लिए रोलआउट किया है। कुछ दिन पहले कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.18.10.72 अपडेट रिलीज किया था। इसमें यूजर्स के लिए एक मेसेज ड्राफ्ट फीचर रिलीज किया गया था। यह फीचर यूजर्स को आधा टाइप करके छोड़े गए अनसेंट मेसेज यानी कंपोज किए गए मेसेज को ट्रैक करने में मदद करता है, ताकि दोबारा पूरा मेसेज न टाइप करना पड़े। WABetaInfo के अनुसार अब कंपनी इसी फीचर को स्टेबल वर्जन में सभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है।

WABetaInfo ने शेयर किया चेंजलॉग
WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी एक X पोस्ट करके दी। इसमें नए अपडेट के चेंजलॉग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस फीचर को यूज करने के लिए फोन में WhatsApp for iOS 24.22.83 इंस्टॉल करना होगा। कंपनी के ऑफिशियल चेंजलॉग में चैट्स के लिए नए होम स्क्रीन विजेट को हाइलाइट किया गया है। इस विजेट में यूजर्स को रीसेंट्स, फेवरेट्स, पिन्ड और फ्रीक्वेंट्ली कॉन्टैक्टेड का ऑप्शन दिया जा रहा है।

विजेट्स को कंपनी ने सबसे पहले वॉट्सऐप फॉर iOS 24.21.82 में इंट्रोड्यूस किया था। नए अपडेट के चेंजलॉग के अनुसार अब यूजर्स को ड्राफ्ट हुए मेसेजेस पर नया 'Draft' लेबल दिखेगा। इससे यूजर उन मेसेज को पहचान सकेंगे जिन्हें किसी कारण वे आधा टाइप करके छोड़ दिए थे। एक तरह से यह फीचर यूजर्स के लिए रिमाइंडर का भी काम करेगा, जिससे वे किसी मेसेज को सेंड करना न भूलें।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार रुपये से कम में टच-स्क्रीन वाला HP लैपटॉप, Flipkart पर बंपर डिस्काउंट

जल्द सभी यूजर तक पहुंचेगा होगा नया फीचर
इस फीचर से पहले यूजर्स को एक-एक चैट ओपन करके देखना पड़ता था कि कौन सा मेसेज अनसेंट है। अनसेंट मेसेज के पहचान के लिए कंपनी नए अपडेट में ड्राफ्ट का लेबल दे रही है, जो सेंड न किए गए मेसेज को आसानी से पहचानने में मदद करेगा। WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे सभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें