Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out an online counter feature for group chats know feature details

WhatsApp ने यूजर्स को दिया एक और गिफ्ट, अब ग्रुप चैट के लिए लाया कमाल का फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। ग्रुप चैट के लिए आया यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि कितने मेंबर ऑनलाइन हैं। नया फीचर ग्रुप के नाम के नीचे की ऑनलाइन मेंबर की संख्या दिखा देगा। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 07:39 AM
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। कंपनी का लेटेस्ट फीचर ग्रुप चैट्स के लिए है। इसका ऑनलाइन काउंटर है। यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं। इसके लिए इंडिविजुअल चैट्स को ओपन करके ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नया फीचर ग्रुप के नाम के नीचे की ऑनलाइन मेंबर की संख्या दिखा देगा। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.30 में देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

नया फीचर इन यूजर्स को नहीं करेगा काउंट

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर की संख्या को देख सकते हैं। इस फीचर के पहले ग्रुप चैट के टॉप बार में ग्रुप मेंबर्स का नाम और करेंट ऐक्टिविटी दिखती थी। नए अपडेट के साथ वॉट्सऐप ने इसे मौजूदा ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या बताने वाले फीचर से रिप्लेस कर दिया है। इससे यूजर को यह पता चल जाएगा कि ग्रुप के कितने मेंबर्स का वॉट्सऐप ओपन है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कुछ यूजर ने प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ऑनलाइन स्टेटस विजिबिलिटी को ऑफ कर रहा है, तो नया फीचर उन मेंबर को काउंट नहीं करेगा। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है।

जल्द ही वॉट्सऐप से दूसरे ऐप पर कर सकेंगे मेसेज

वॉट्सऐप में जल्द ही क्रॉस ऐप मेसेजिंग का शानदार फीचर आने वाला है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.20 में देखा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बीटा वर्जन में वॉट्सऐप से दूसरे ऐप्स के साथ कॉन्टेंट शेयर करने का ऑप्शन दे रही है। खास बात है कि इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट को शेयर करने के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है।

इसमें कंपनी More का भी ऑप्शन देगी, जिससे मेटा ऐप्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा दूसरे ऐप्स पर कॉन्टेंट शेयर करने में आसानी होगी। यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:32MP के फ्रंट कैमरे वाला मोटोरोला फोन फिर हुआ सस्ता, 13 दिसंबर तक मौका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें