Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart end of season sale offering best deal on motorola edge 50 fusion

Motorola का 32MP के फ्रंट कैमरे वाला फोन फिर हुआ सस्ता, कैशबैक भी, 13 दिसंबर तक मौका

फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 2 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को कैशबैक और तगड़े एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

25 हजार रुपये की रेंज में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला फोन लेना चाह रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Fusion आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात कि फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल में यह फोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। 13 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप इस फोन को 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस या IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड पर कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 23,200 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Flipkart

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस फोन में आपको 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ pOLED कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है। फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:iPhone 15 और गूगल पिक्सल 8a पर भारी डिस्काउंट, सैमसंग का 5G फोन भी हुआ सस्ता

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन में ऑफर किए जा रहे अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरे को आप मैक्रो कैमरा के तौर पर यूज कर सकते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: Trusted Reviews)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें