WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बदला कॉलिंग का अंदाज, नया फीचर देख छोड़ देंगे नॉर्मल कॉल करना
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी कॉलिंग के लिए जबरदस्त फीचर लेकर आई है। यह फीचर कॉलिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने वाला है। इसमें आपको कई सारे डाइनैमिक फेशियल टूल्स मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।
वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी कॉलिंग के लिए जबरदस्त फीचर लाई है। नए अपडेट में कॉलिंग के लिए AR यानी Augmented Reality को इंट्रोड्यूस किया गया है। यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल में इफेक्ट्स और फिल्टर्स को सेट करने का ऑप्शन देता है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक X पोस्ट करके दी। पोस्ट में वॉट्सऐप के इस धांसू फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं कि वॉट्सऐप के इस नए फीचर में क्या कुछ है खास।
डाइनैमिक फेशियल टूल्स से मजेदार होगा कॉलिंग का एक्सपीरियंस
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। कंपनी वीडियो कॉलिंग के शानदार एक्सपीरियंस के लिए कई सारे नए ऑग्मेंटेड रिएलिटी फीचर ऑफर कर रही है। इसमें ऑफर किए जा रहे नए एलिमेंट से कॉलिंग काफी मजेदार हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार एआर फीचर्स की मदद से यूजर डाइनैमिक फेशियल टूल जैसे स्मूदनिंग स्किन अपियरेंस के लिए टच-अप टूल और कम रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी के लिए लो-लाइट मोड को यूजर करके अपने कॉलिंग एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज कर सकते हैं।
कमाल का है वॉट्सऐप का नया बैकग्राउंड एडिटिंग टूल
खास बात है कि वॉट्सऐप ने एक नया बैकग्राउंड एडिटिंग टूल भी लॉन्च किया है। यह ग्रुप कॉल्स के दौरान काफी काम आने वाला फीचर है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने आसपास के विजुअल को ब्लर या कस्टमाइज कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। कंपनी ने इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में रोलआउट करना शुरू किया है।
WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.17 में देखा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट को इंस्टॉल करके नए फीचर को ट्राई कर सकते हैं। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर डेस्कटॉप ऐप के लिए भी रोलआउट हो सकता है।
(Photo: mybroadband)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।