Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़mark zuckerberg announced new features and enhancements for meta ai on whatsapp know details

Mark Zuckerberg ने दिया तगड़ा गिफ्ट, वॉट्सऐप में आया फोटो के लिए अब तक का सबसे गजब फीचर

मेटा एआई में अब कई एक्साइटिंग फीचर मिल रहे हैं, जिनसे यूजर वॉट्सऐप में फोटो को अपनी जरूरत के अनुसार बड़ी आसानी से एडिट कर सकते हैं। मार्क जुकरबर्ग ने ग्लेडिएटर के रूप में खुद का फोटो शेयर करके मेटा एआई के एक और जबरदस्त फीचर का जिक्र किया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 08:43 AM
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स के लिए नए एआई फीचर्स का ऐलान किया है। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी यूजर्स को मेटा एआई से अपनी खुद की इमेज को क्रिएट करने वाला फीचर देने की तैयारी कर रही है। यह सेटअप फोटोज के सेट से यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एआई जेनरेटेड इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन देने वाला फीचर था। अब मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप के लिए इन्हीं धांसू एआई फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है।

मेटा एआई से हिन्दी में कर सकते हैं बात
जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध हो गया है। मेटा एआई से यूजर हिन्दी में भी बात कर सकते हैं। हिन्दी के अलावा यह फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पैनिश और पोर्तूगीज लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। मेटा एआई में अब कई एक्साइटिंग फीचर मिल रहे हैं, जिनसे यूजर फोटो को अपनी जरूरत के अनुसार बड़ी आसानी से एडिट कर सकते हैं। यह मेटा एआई के Imagine फीचर से मुमकिन हो पाया है।

दिए गए प्रॉम्प्ट के अनुसार फोटो में बदलाव
मेटा एआई यूजर के दिए गए प्रॉम्प्ट के अनुसार फोटो में बदलाव करता है। इसमें एलिमेंट को ऐड करने के साथ ही फोटो से अनचाहे एलिमेंट यानी ऑब्जेक्ट को हटाना, कलर अडजस्टमेंट और ओवरऑल कंपोजिशन को मोडिफाइ करना भी शामिल है। यह फीचर अभी केवल इंग्लिश में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसे और भाषाओं में ऑफर करेगी।

अलग-अलग आउटफिट में क्रिएट कर सकते हैं फोटो
मार्क जुकरबर्ग ने ग्लेडिएटर के रूप में खुद का एक फोटो शेयर करके मेटा एआई के एक और जबरदस्त फीचर का जिक्र किया है। इसका नाम Imagine Yourself है। इस फीचर की मदद से यूजर अलग-अलग आउटफिट और लुक में खुद की इमेज क्रिएट कर सकते है। इसके लिए यूजर को केवल Imagine me टाइप करके और अपनी जरूरत को समझाना होगा।

Mark Zuckerberg

कंपनी इस फीचर को अभी केवल यूएस में ऑफर कर रही है। आने वाले दिनों में इसे भारत समेत दूसरे देशों में भी रोलआउट किया जाएगा। खास बात है कि यूजर अपने सेटअप फोटोज को कभी भी रीसेट या डिलीट भी कर सकते हैं।

whatsapp

कंपनी नए फीचर को अभी कुछ ही यूजर्स के लिए वॉट्सऐप फॉर ऐंड्रॉयड और iOS के लेटेस्ट अपडेट में ऑफर कर रही है। यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:8GB रैम वाला सैमसंग का नया फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी, मेन कैमरा 50MP का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें