WhatsApp लाया व्यू वन्स फोटो और वीडियो के लिए बड़ा अपडेट, लिंक्ड डिवाइसेज पर आएगा काम
वॉट्सऐप व्यू वन्स फीचर से जुड़ा बड़ा अपडेट लाया है। अब यूजर लिंक्ड डिवाइसेज पर भी व्यू वन्स मीडिया को ओपन कर सकेंगे। कंपनी का नया फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर रोलआउट करता है। पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी एक के बाद एक नए फीचर ला रही है। इसी कड़ी में अब एक और धांसू फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर का नाम - View once media on linked devices है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक X पोस्ट में दी। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.7 में देखा है।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
इस नए फीचर का WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उनके लिंक्ड डिवाइसेज पर व्यू वन्स मीडिया को ओपन करने की सुविधा दे रहा है। अब तक वॉट्सऐप फोटो और वीडियो की सेंडिंग और व्यूइंग को लिंक्ड डिवाइसेज पर व्यू वन्स के तौर पर सेट करने का ऑप्शन नहीं देता था। वॉट्सऐप की इस कमी के चलते उन यूजर्स को काफी परेशानी होती थी, जिन्हें अक्सर डिवाइसेज को स्विच करने की जरूरत पड़ती है।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखेंपिछले साल वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप ऐप समेत दूसरे लिंक्ड डिवाइसेज के लिए सेंड व्यू वन्स मीडिया वाले फीचर को इनेबल किया था। इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होने के साथ ही यूजर्स को अलग-अलग डिवाइसेज के बीच कम्यूनिकेशन में सुविधा होती थी। हालांकि, इस बदलाव के बावजूद भी वॉट्सऐप ने यूजर्स को लिंक्ड डिवाइसेज पर व्यू वन्स इमेज, वीडियो और वॉइस मेसेज को ओपन करने की सुविधा नहीं दे रहा था। वॉट्सऐप का ऐसा करने की वजह यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ी हो सकती थी।
जल्द रिलीज हो सकता है स्टेबल अपडेट
नए अपडेट की बात करें, तो इसमें यूजर्स को अब लिंक्ड डिवाइसेज पर व्यू वन्स वाले फोटो, वीडियो और वॉइस मेसेज को ओपन करने का ऑप्शन मिल रहा है। यह फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो कई डिवाइसेज पर वॉट्सऐप यूज करते हैं। अपडेट के आने से यूजर्स को व्यू वन्स मेसेज को देखने के लिए प्राइमरी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स को ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।